जोधपुर. राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि आज कांग्रेस को चंदा देने से भी लोग डर रहे हैं. हालांकि, ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. दरअसल, दो दिवसीय जोधपुर दौरे के बाद गुरुवार को वापस लौटने के क्रम में एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव जब होते थे तो प्रत्याशियों को लोग चलकर सहयोग के रूप में चंदा देते थे, लेकिन इस बार कांग्रेस के प्रत्याशियों को चंदा देने से लोग डर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनसे कई विधायकों ने ये बातें कही. साथ ही बताया कि लोगों को डर था कि पैसे देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी.
गहलोत ने कहा कि देश का माहौल ठीक नहीं है. देश के लोग डरे हुए हैं, क्योंकि जिस तरीके से केंद्र सरकार लोगों के घरों पर ईडी, इनकम टैक्स को भेज रही है, उससे लोग खौफजदा हैं. उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं को ले जा रहे हैं. इस तरह का माहौल अगर बन रहा तो देश के लिए ठीक नहीं है. यहां तक की लोग डोनेशन देने से भी अब कतरा रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि कहीं डोनेशन देने के बाद उनके घर ईडी, इनकम टैक्स वाले न पहुंच जाए.
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस और बीएपी के संभावित गठबंधन पर मालवीय का तंज, बोले- यहां तो समुद्र नाले में मिलने जा रहा है
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया को भी अब समझना होगा कि जिस तरीके से मीडिया के लोग पहले निष्पक्षता रखते थे उसी तरीके से निष्पक्षता के साथ फिर से मैदान में उतरे. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में लोगों को महसूस होने लगा है कि उनसे गलती हो गई है. नई सरकार तीन महीने में भी कुछ नहीं कर पाई है. मुझे उम्मीद है कि हम सब अगर मिलकर अच्छे उम्मीदवारों का चयन करेंगे तो निश्चित तौर पर राजस्थान में कांग्रेस के लिए अच्छे परिणाम आएंगे. असल में गहलोत अपनी बड़ी बहन विमला देवी के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे. दो दिन जोधपुर में रहे. इस दौरान उन्होंने कई कांग्रेसी नेताओं से भी मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी के दौरे के बाद बांसवाड़ा में जिला प्रमुख समेत 6 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी, रेशम मालवीय ने कही ये बड़ी बात
मानवेंद्र सिंह से मिले गहलोत, जताई सांत्वना : जोधपुर सहित राज्य की अन्य लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी तय होने हैं. जोधपुर से कांग्रेस इस बार राजपूत प्रत्याशी पर गांव खेलने के मोड में है. इसमें सबसे ऊपर नाम पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल का चल रहा है. ऐसे में गहलोत ने मानवेंद्र सिंह के घर जाकर उनसे मुलाकात की. हालांकि, वे उनकी पत्नी के निधन पर सांत्वना देने गए थे, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच सियासी चर्चा भी हुई.