ETV Bharat / state

कानपुर पहुंचे अखिलेश यादव; बोले- गैराज में खड़ा होते दिखेगा बुलडोजर

kanpur News : अखिलेश यादव ने सपा की अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जनसभा की.

कानपुर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव
कानपुर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 6:04 PM IST

कानपुर : चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में दोपहर लगभग डेढ़ बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. मंच से जैसे ही पूर्व सीएम ने अभिवादन को लेकर हाथ हिलाया तो हजारों कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बना. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना देरी के सबसे पहले कहा कि बुलडोजर पर जो सुप्रीम फैसला आया है, हम उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अब बुलडोजर की धमकी देने वाले जान लें, उनका बुलडोजर गैराज में खड़ा होते दिखेगा.

कानपुर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Video credit: ETV Bharat)

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 सीटों के उपचुनावों में सभी सीटों पर हार रही है. पूर्व सीएम ने कहा कि ध्यान रखना सभी साथियों अब 13 का हिसाब 20 को होगा. यहां उनका इशारा 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से था. पूर्व सीएम ने अपने सम्बोधन के दौरान उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी तंज कसा और कहा कि सीएम जान लें, हार के कारण ही चुनाव टाले जरूर गए पर अब भी भाजपा कहीं से भी जीत नहीं रही है. पीडीए का जो नारा है, उससे भाजपाई घबरा गए हैं. इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश ने भाजपाइयों व योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला.

पूर्व सपा विधायक इरफान का किया समर्थन : पूर्व सीएम अखिलेश यादव बुधवार को सपा की अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जनसभा करने आए थे. पूर्व सीएम ने पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी का समर्थन किया. कहा कि कानपुर में पूर्व सपा विधायक को झूठे मुकदमों में फंसाया गया. फिर सपा विधायक को उन मुकदमों के लिए सजा दी जा रही है, इसलिए इस सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, कि आप सब मिलकर अब सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को अच्छी संख्या में वोट देकर जिता दीजिए, जिससे पूर्व सपा विधायक जेल से बाहर आ सकें.

जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव जीआईसी ग्राउंड पहुंचने वाले थे, उससे कुछ देर पहले ही जनसभा मैदान पर कुर्सियां खाली थीं. ऐसे में अचानक ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई मंच पर आए और उन्होंने कहा कि पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को अंदर आने से रोक रही है. ये दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़क पर उतर जाएंगे. पूर्व सीएम अखिलेश की जनसभा के दौरान नसीम सोलंकी, विधायक मो. हसन रूमी, जिलाध्यक्ष फजल महमूद आदि मौजूद रहे.



यह भी पढ़ें : 7 साल बाद एक मंच पर दिखेंगे अखिलेश और राहुल, कानपुर में साधेंगे सियासी समीकरण - RAHUL AKHILESH kanpur RALLY

यह भी पढ़ें : काशी में आज अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल

कानपुर : चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में दोपहर लगभग डेढ़ बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. मंच से जैसे ही पूर्व सीएम ने अभिवादन को लेकर हाथ हिलाया तो हजारों कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बना. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना देरी के सबसे पहले कहा कि बुलडोजर पर जो सुप्रीम फैसला आया है, हम उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अब बुलडोजर की धमकी देने वाले जान लें, उनका बुलडोजर गैराज में खड़ा होते दिखेगा.

कानपुर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Video credit: ETV Bharat)

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 सीटों के उपचुनावों में सभी सीटों पर हार रही है. पूर्व सीएम ने कहा कि ध्यान रखना सभी साथियों अब 13 का हिसाब 20 को होगा. यहां उनका इशारा 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से था. पूर्व सीएम ने अपने सम्बोधन के दौरान उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी तंज कसा और कहा कि सीएम जान लें, हार के कारण ही चुनाव टाले जरूर गए पर अब भी भाजपा कहीं से भी जीत नहीं रही है. पीडीए का जो नारा है, उससे भाजपाई घबरा गए हैं. इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश ने भाजपाइयों व योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला.

पूर्व सपा विधायक इरफान का किया समर्थन : पूर्व सीएम अखिलेश यादव बुधवार को सपा की अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जनसभा करने आए थे. पूर्व सीएम ने पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी का समर्थन किया. कहा कि कानपुर में पूर्व सपा विधायक को झूठे मुकदमों में फंसाया गया. फिर सपा विधायक को उन मुकदमों के लिए सजा दी जा रही है, इसलिए इस सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, कि आप सब मिलकर अब सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को अच्छी संख्या में वोट देकर जिता दीजिए, जिससे पूर्व सपा विधायक जेल से बाहर आ सकें.

जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव जीआईसी ग्राउंड पहुंचने वाले थे, उससे कुछ देर पहले ही जनसभा मैदान पर कुर्सियां खाली थीं. ऐसे में अचानक ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई मंच पर आए और उन्होंने कहा कि पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को अंदर आने से रोक रही है. ये दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़क पर उतर जाएंगे. पूर्व सीएम अखिलेश की जनसभा के दौरान नसीम सोलंकी, विधायक मो. हसन रूमी, जिलाध्यक्ष फजल महमूद आदि मौजूद रहे.



यह भी पढ़ें : 7 साल बाद एक मंच पर दिखेंगे अखिलेश और राहुल, कानपुर में साधेंगे सियासी समीकरण - RAHUL AKHILESH kanpur RALLY

यह भी पढ़ें : काशी में आज अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल

Last Updated : Nov 13, 2024, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.