लखनऊ : प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को और अधिक जनउपयोगी, प्रभावी, पारदर्शी एवं लाभार्थियों के लिए हितकर बनाने के उद्देश्य से इसमें व्यापक सुधार करने को विभाग लगातार काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म व ट्रांसफॉर्म के सिद्धांत पर चलते हुए कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति और दूसरी सुविधाओं जो विभाग की ओर से आम जनमानस तक पहुंचाया जाता है, उसको सुलभ बनाने के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं.
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि इसके लिए विशेषज्ञों की ट्रांसफॉर्मेशन टीम बनाई गई है, जिन्होंने लाभार्थियों की अपेक्षाओं, सिस्टम में संभावित कमियों आदि का आंकलन व विभिन्न बिन्दुओं पर गहन चर्चा और विस्तृत अध्ययन के बाद, इस योजना से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों और उनके निवारण के लिए संभावित सुधारों को पहचान कर चर्चा पत्र तैयार किया है.
असीम अरुण ने हितधारकों से अनुरोध किया है कि चर्चा पत्र का अध्ययन कर इस सम्बन्ध में अपने बहुमूल्य सुझाव से अवगत कराएं. यह सुझाव E-mail ID: asim@asimarun.in पर भेजे जाएं. असीम अरुण ने कहा कि चर्चा पत्र में उल्लिखित समस्याओं एवं निदान से संबंधित बिंदुओं पर अभी विचार चल रहा है. सुझावों पर सम्यक विचार के बाद ही इस रूपांतरण प्रक्रिया को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सहयोग छात्रवृत्ति/ प्रतिपूर्ति योजना को जनाकांक्षी, पारदर्शी एवं लाभकारी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में जनवरी से शुरू होगा ई-आईसीयू, 40 लाख की लागत से हो रहा तैयार