ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई : गोदाम में खाद्य सुरक्षा की टीम ने मारा छापा, 7000 लीटर मूंगफली का तेल सीज - Food Safety Team - FOOD SAFETY TEAM

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत की मंगलवार को कोटा में कार्रवाई करते हुए 7 हजार लीटर मूंगफली व तिल का तेल सीज किया गया है. यह कार्रवाई कोटा के रानपुर इलाके में एक एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज में की गई, जहां पर इस इंडस्ट्री में बाहर से तेल मंगा कर उसे अलग-अलग ब्रांड में पैक कर बेचा जा रहा था.

Food Safety Department Team
कार्रवाई करते खाद्य सुरक्षा टीम के अधिकारी (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 30, 2024, 4:08 PM IST

कोटा: खाद्य सुरक्षा विभाग 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान पूरे प्रदेश में चला रहा है. इसके तहत की आज कोटा में कार्रवाई करते हुए 7 हजार लीटर मूंगफली व तिल का तेल सीज किया गया है. यह कार्रवाई भी कोटा के रानपुर इलाके में एक एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज में की गई है, जहां पर इस इंडस्ट्री में बाहर से तेल मंगा कर उसे अलग-अलग ब्रांड में पैक कर बेचा जा रहा था.

कार्रवाई करने जयपुर से प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा आए थे. उन्होंने कोटा की टीम को सूचना दी और मौके पर लेकर गए. एडिशनल कमिश्नर पंकज ओझा बताया कि मौके से दूसरे ब्रांड से पैक्ड टीन के पीपे मिले हैं. इसके अलावा बिना ब्रांड का पीसी में भारा हुआ 30 लीटर तिल का तेल भी मिला है.

पढ़ें : नकली सरस घी बेचने का मामला, डी मार्ट एवं खंडेलवाल एंड कंपनी के विरुद्ध FIR दर्ज - action on adulteration

मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर चंद्रवीर सिंह जादौन और नितेश गौतम ने नमूने उठाए हैं. इनको जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद ही साफ होगा कि यह तेल मिलावटी है या नहीं. फिलहाल, करीब 7740 लीटर तेल को सीज कर दिया है. कई ब्रांड के नाम से तैयार किए हुए तेल के पीपे, पैकिंग व अन्य सामग्री जब्त की गई है. पंकज ओझा ने यह भी बताया कि कुछ समय पहले इस ब्रांड का नमूना सब स्टैंडर्ड पाया गया था. हमें यह भी सूचना थी कि यहां पर सभी स्टैंडर्ड तेल कई ब्रांड के नाम से पैक किए जाते हैं और बाजार में खपाया जा रहा है. यह लोग जो बड़े ब्रांड का तेल है, उससे कुछ मिलता-जुलता नाम कर उसे मिसब्रांड कर बाजार में बेच रहे हैं.

कोटा: खाद्य सुरक्षा विभाग 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान पूरे प्रदेश में चला रहा है. इसके तहत की आज कोटा में कार्रवाई करते हुए 7 हजार लीटर मूंगफली व तिल का तेल सीज किया गया है. यह कार्रवाई भी कोटा के रानपुर इलाके में एक एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज में की गई है, जहां पर इस इंडस्ट्री में बाहर से तेल मंगा कर उसे अलग-अलग ब्रांड में पैक कर बेचा जा रहा था.

कार्रवाई करने जयपुर से प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा आए थे. उन्होंने कोटा की टीम को सूचना दी और मौके पर लेकर गए. एडिशनल कमिश्नर पंकज ओझा बताया कि मौके से दूसरे ब्रांड से पैक्ड टीन के पीपे मिले हैं. इसके अलावा बिना ब्रांड का पीसी में भारा हुआ 30 लीटर तिल का तेल भी मिला है.

पढ़ें : नकली सरस घी बेचने का मामला, डी मार्ट एवं खंडेलवाल एंड कंपनी के विरुद्ध FIR दर्ज - action on adulteration

मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर चंद्रवीर सिंह जादौन और नितेश गौतम ने नमूने उठाए हैं. इनको जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद ही साफ होगा कि यह तेल मिलावटी है या नहीं. फिलहाल, करीब 7740 लीटर तेल को सीज कर दिया है. कई ब्रांड के नाम से तैयार किए हुए तेल के पीपे, पैकिंग व अन्य सामग्री जब्त की गई है. पंकज ओझा ने यह भी बताया कि कुछ समय पहले इस ब्रांड का नमूना सब स्टैंडर्ड पाया गया था. हमें यह भी सूचना थी कि यहां पर सभी स्टैंडर्ड तेल कई ब्रांड के नाम से पैक किए जाते हैं और बाजार में खपाया जा रहा है. यह लोग जो बड़े ब्रांड का तेल है, उससे कुछ मिलता-जुलता नाम कर उसे मिसब्रांड कर बाजार में बेच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.