ETV Bharat / state

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालत, 9 अगस्त तक अति भारी बारिश का अलर्ट, जानें पाली और जोधपुर के ताजा हालात - Rajasthan Rain Alert

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 10:35 AM IST

Rajasthan Rain Alert, राज्य में बीते 48 घंटे से जारी बरसात के कारण पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए. मौसम विभाग ने 9 अगस्त तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, मंगलवार को राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और अजमेर जिले में अति भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए.

Rajasthan Rain Alert
Etv Bharat (Etv Bharat)
राजस्थान में बाढ़ जैसे हालत, केरला-रोहट स्टेशन के ट्रैक पर जमा पानी (Etv Bharat Jodhpur)

जयपुर : प्रदेश में 3 दिन से सक्रिय मानसून के कारण अब तक 345.58 मिली मीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत से 43.700 फीसदी अधिक है. आमतौर पर 6 अगस्त तक यह बारिश 240.49 मिली मीटर तक रहती है. इस बारिश के कारण पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पाली में बुधवार को बारिश का दौर मंद पड़ने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. अब यहां पानी धीरे-धीरे उतरने लगा है. मंगलवार शाम तक प्रशासन के मुताबिक डेढ़ लाख लोग जल भराव वाले क्षेत्र में फंसे हुए थे. पाली में बाढ़ के हालात के बीच 52 कॉलोनियां पानी में डूब गई तो कई कॉलोनी टापू बन गई. घरों में कैद लोगों ने बिना लाइट के रात गुजारी. वहीं, सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर की मोहनगढ़ में 260 मिलीमीटर दर्ज की गई . पाली में 257, जालौर में 187, अजमेर के नसीराबाद में 165 मिमी और फलौदी में 118 मिली मीटर बारिश हुई बारिश हुई.

जोधपुर जिले के कई क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. कुछ जगहों पर तेज तो कहीं बूंदाबांदी हो रही है. जिले के लूणी क्षेत्र में मंगलवार को लापता हुए 15 में से 13 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. लूनी थाना प्रभारी हुकम सिंह ने कहा कि लापता चल रहे विशनाराम और गणपत का सुराग नहीं लगा है. अनुमान है कि विशनाराम और गणपत मवेशियों के साथ ऊंचाई पर बने किसी बड़े मकान में रुके हुए हैं. कलेक्टर गौरव अग्रवाल लगातार इस बारे में फीडबै ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - लंबे समय बाद बही मारवाड़ की 'मरूगंगा', लोगों ने मनाई खुशियां - river Luni flooded by water

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी राजेश यादव हालात पर नजर रखे हुए हैं. जोधपुर के संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा भी पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. ग़ौरतलब है कि जोधपुर में अच्छी बारिश के बाद लूनी नदी भी तूफान पर रही नदी में इतना पानी 5 साल बाद आया है. जिसे ग्रामीण अच्छा संकेत भी मान रहे हैं. लूणी नदी अजमेर जिले के नाग पहाड़ी से शुरू होकर दक्षिण पश्चिम से गुजरते हुए गुजरात तक बहती है.

भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित : जोधपुर मण्डल के केरला-रोहट, मारवाड खारा-मारवाड बीठडी और फलौदी-मलार के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण ट्रेनें प्रभावित हुई है. 12461 जोधपुर-साबरमती आज रद्द रहेगी. 14862 साबरमती-जोधपुर कल रद्द रहेगी. 04841 जोधपुर-भीलड़ी आज और 04842 भीलड़ी-जोधपुर आज रद्द रहेगी. जोधपुर मंडल में इसके अलावा 7 ट्रेनें आज आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

फिर हुई चार की मौत : लगातार जारी बारिश के बीच टोंक के टोरडी गांव के पास रोडवेज बस पानी में फंस गई. इस दौरान एसडीआरएफ के जवानों ने चालक को बस से तो निकाल लिया, लेकिन हाथ छूट जाने के कारण पानी में बहने से उसकी मौत हो गई. बूंदी के हिंडोली के बालापुर में भी नहाते वक्त पानी के गड्ढे में बह जाने से एक किशोर की मौत हो गई, तो पाली की बांडी नदी में कांकानी इलाके में एक युवक बह गया.

इसे भी पढ़ें - अजमेर में बरसात का दौर जारी, कई बांध और तालाब पर चली चादर, ब्यावर में गिरा पुरानी इमारत का हिस्सा - Heavy rain in ajmer

नागौर के भटनोखा गांव में मकान रहने से एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. उधर, टोंक के मालपुरा इलाके के बागड़ी के नयागांव के पास पानी की रपट पर दो महिलाओं के बहने के मामले में SDRF टीम को सफलता मिली है. पानी के बहाव में बही दूसरी युवती के शव को भी बाहर निकाला गया. रामपुरा निवासी अन्नू जांगिड़ के शव को रेस्क्यू कर निकाला गया है. गौरतलब है कि की 2 दिन पहले रास्ता पार करते हुए यह महिलाएं पानी में बह गई थी.

मालपुरा के 2 गांव कराए गए खाली : भारी बारिश को देखते हुए टोंक के मालपुरा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक गांव में रेड अलर्ट जारी किया गया है. टोरडी सागर बांध की लगातार चल रही चादर के बाद जिला प्रशासन की ओर से गुंजा और जरेली गांव के लोगों को टोरडी शेरगढ़ सहित सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. खाली करवाए गए गांवों से आने वाले लोगों के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी व्यवस्थाएं की गई है. अधिकांश परिवारजन अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचे हैं. जरेली, बालापुरा, शेरगढ़, रायपुरिया, नमूकिया, डूंगरी, केरवालिया, गुंजा जानकीपुरा, देवलिया, घाटी क्षेत्र, टोरडी से शेरगढ़, टोरडी से रायपुरा में प्रशासन ने लोगों से पानी से दूर रहने की अपील की है. लोगों से कहा गया है कि वे बांध क्षेत्र में उच्च और सुरक्षित स्थान पर रुके.

इसे भी पढ़ें - भारी बारिश से आफत में जीवन, ढाणी में फंसे लोगों का रेस्क्यू, दो दिन से ठप है रेल यातायत - Heavy rain in rajasthan

बीसलपुर में आया 3 माह का पानी : बीसलपुर बांध से भी राहत की खबर है. यहां बीते 24 घंटे के दौरान आधा मीटर पानी आया है. बांध का लेवल फिलहाल 311.58 आरएल मीटर हो चुका है. चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा क्षेत्र में बांध की कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने के कारण पानी की आवक जारी है. बांध का मुख्य जल स्रोत त्रिवेणी नदी फिलहाल 2.70 मीटर के गेज पर बह रही है. इस बांध से पेयजल आपूर्ति के लिए करीब 3 महीने का पानी आ चुका है. भीलवाड़ा की कोटड़ी बांध पर भी चादर चल गई है. इस बांध पर चादर चलने के बाद बीसलपुर के मुख्य जल स्रोत त्रिवेणी नदी की ओर पानी पहुंचाना शुरू हो चुका है.

प्रदेश में सक्रिय मानसून का दौर जारी : गुलाबी नगरी जयपुर में बुधवार सुबह हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया. शहर के ज्यादातर हिस्सों में इस दौरान रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच बरसात का दौर जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें - टोंक में जमकर बरसे बदरा, 30 में से 21 बांध हुए फुल, 28 साल बाद ये बांध हुआ ओवरफ्लो - Heavy Rain in Tonk

नया एक्टिव सिस्टम, अब मिलेगी राहत : बारिश का नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद आज दोपहर बाद जोधपुर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. मानसून ट्रफ लाइन फिलहाल सामान्य स्थिति की ओर शिफ्ट होने से उतरी और पूर्वी भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. कोटा, भरतपुर, जयपुर और बीकानेर में इस दौरान माध्यम से तेज बारिश होगी. 24 घंटे के दौरान अजमेर, अलवर, भरतपुर, जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. सीकर, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में मौसम के साफ रहने की संभावना है.

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालत, केरला-रोहट स्टेशन के ट्रैक पर जमा पानी (Etv Bharat Jodhpur)

जयपुर : प्रदेश में 3 दिन से सक्रिय मानसून के कारण अब तक 345.58 मिली मीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत से 43.700 फीसदी अधिक है. आमतौर पर 6 अगस्त तक यह बारिश 240.49 मिली मीटर तक रहती है. इस बारिश के कारण पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पाली में बुधवार को बारिश का दौर मंद पड़ने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. अब यहां पानी धीरे-धीरे उतरने लगा है. मंगलवार शाम तक प्रशासन के मुताबिक डेढ़ लाख लोग जल भराव वाले क्षेत्र में फंसे हुए थे. पाली में बाढ़ के हालात के बीच 52 कॉलोनियां पानी में डूब गई तो कई कॉलोनी टापू बन गई. घरों में कैद लोगों ने बिना लाइट के रात गुजारी. वहीं, सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर की मोहनगढ़ में 260 मिलीमीटर दर्ज की गई . पाली में 257, जालौर में 187, अजमेर के नसीराबाद में 165 मिमी और फलौदी में 118 मिली मीटर बारिश हुई बारिश हुई.

जोधपुर जिले के कई क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. कुछ जगहों पर तेज तो कहीं बूंदाबांदी हो रही है. जिले के लूणी क्षेत्र में मंगलवार को लापता हुए 15 में से 13 लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. लूनी थाना प्रभारी हुकम सिंह ने कहा कि लापता चल रहे विशनाराम और गणपत का सुराग नहीं लगा है. अनुमान है कि विशनाराम और गणपत मवेशियों के साथ ऊंचाई पर बने किसी बड़े मकान में रुके हुए हैं. कलेक्टर गौरव अग्रवाल लगातार इस बारे में फीडबै ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - लंबे समय बाद बही मारवाड़ की 'मरूगंगा', लोगों ने मनाई खुशियां - river Luni flooded by water

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी राजेश यादव हालात पर नजर रखे हुए हैं. जोधपुर के संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा भी पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. ग़ौरतलब है कि जोधपुर में अच्छी बारिश के बाद लूनी नदी भी तूफान पर रही नदी में इतना पानी 5 साल बाद आया है. जिसे ग्रामीण अच्छा संकेत भी मान रहे हैं. लूणी नदी अजमेर जिले के नाग पहाड़ी से शुरू होकर दक्षिण पश्चिम से गुजरते हुए गुजरात तक बहती है.

भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित : जोधपुर मण्डल के केरला-रोहट, मारवाड खारा-मारवाड बीठडी और फलौदी-मलार के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण ट्रेनें प्रभावित हुई है. 12461 जोधपुर-साबरमती आज रद्द रहेगी. 14862 साबरमती-जोधपुर कल रद्द रहेगी. 04841 जोधपुर-भीलड़ी आज और 04842 भीलड़ी-जोधपुर आज रद्द रहेगी. जोधपुर मंडल में इसके अलावा 7 ट्रेनें आज आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

फिर हुई चार की मौत : लगातार जारी बारिश के बीच टोंक के टोरडी गांव के पास रोडवेज बस पानी में फंस गई. इस दौरान एसडीआरएफ के जवानों ने चालक को बस से तो निकाल लिया, लेकिन हाथ छूट जाने के कारण पानी में बहने से उसकी मौत हो गई. बूंदी के हिंडोली के बालापुर में भी नहाते वक्त पानी के गड्ढे में बह जाने से एक किशोर की मौत हो गई, तो पाली की बांडी नदी में कांकानी इलाके में एक युवक बह गया.

इसे भी पढ़ें - अजमेर में बरसात का दौर जारी, कई बांध और तालाब पर चली चादर, ब्यावर में गिरा पुरानी इमारत का हिस्सा - Heavy rain in ajmer

नागौर के भटनोखा गांव में मकान रहने से एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. उधर, टोंक के मालपुरा इलाके के बागड़ी के नयागांव के पास पानी की रपट पर दो महिलाओं के बहने के मामले में SDRF टीम को सफलता मिली है. पानी के बहाव में बही दूसरी युवती के शव को भी बाहर निकाला गया. रामपुरा निवासी अन्नू जांगिड़ के शव को रेस्क्यू कर निकाला गया है. गौरतलब है कि की 2 दिन पहले रास्ता पार करते हुए यह महिलाएं पानी में बह गई थी.

मालपुरा के 2 गांव कराए गए खाली : भारी बारिश को देखते हुए टोंक के मालपुरा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक गांव में रेड अलर्ट जारी किया गया है. टोरडी सागर बांध की लगातार चल रही चादर के बाद जिला प्रशासन की ओर से गुंजा और जरेली गांव के लोगों को टोरडी शेरगढ़ सहित सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. खाली करवाए गए गांवों से आने वाले लोगों के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी व्यवस्थाएं की गई है. अधिकांश परिवारजन अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचे हैं. जरेली, बालापुरा, शेरगढ़, रायपुरिया, नमूकिया, डूंगरी, केरवालिया, गुंजा जानकीपुरा, देवलिया, घाटी क्षेत्र, टोरडी से शेरगढ़, टोरडी से रायपुरा में प्रशासन ने लोगों से पानी से दूर रहने की अपील की है. लोगों से कहा गया है कि वे बांध क्षेत्र में उच्च और सुरक्षित स्थान पर रुके.

इसे भी पढ़ें - भारी बारिश से आफत में जीवन, ढाणी में फंसे लोगों का रेस्क्यू, दो दिन से ठप है रेल यातायत - Heavy rain in rajasthan

बीसलपुर में आया 3 माह का पानी : बीसलपुर बांध से भी राहत की खबर है. यहां बीते 24 घंटे के दौरान आधा मीटर पानी आया है. बांध का लेवल फिलहाल 311.58 आरएल मीटर हो चुका है. चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा क्षेत्र में बांध की कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने के कारण पानी की आवक जारी है. बांध का मुख्य जल स्रोत त्रिवेणी नदी फिलहाल 2.70 मीटर के गेज पर बह रही है. इस बांध से पेयजल आपूर्ति के लिए करीब 3 महीने का पानी आ चुका है. भीलवाड़ा की कोटड़ी बांध पर भी चादर चल गई है. इस बांध पर चादर चलने के बाद बीसलपुर के मुख्य जल स्रोत त्रिवेणी नदी की ओर पानी पहुंचाना शुरू हो चुका है.

प्रदेश में सक्रिय मानसून का दौर जारी : गुलाबी नगरी जयपुर में बुधवार सुबह हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया. शहर के ज्यादातर हिस्सों में इस दौरान रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच बरसात का दौर जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें - टोंक में जमकर बरसे बदरा, 30 में से 21 बांध हुए फुल, 28 साल बाद ये बांध हुआ ओवरफ्लो - Heavy Rain in Tonk

नया एक्टिव सिस्टम, अब मिलेगी राहत : बारिश का नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद आज दोपहर बाद जोधपुर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. मानसून ट्रफ लाइन फिलहाल सामान्य स्थिति की ओर शिफ्ट होने से उतरी और पूर्वी भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. कोटा, भरतपुर, जयपुर और बीकानेर में इस दौरान माध्यम से तेज बारिश होगी. 24 घंटे के दौरान अजमेर, अलवर, भरतपुर, जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. सीकर, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में मौसम के साफ रहने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.