ETV Bharat / state

लोकाईन नदी के उफान से धनरूआ प्रखंड में बाढ़ का कहर, सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न - Flood in bihar - FLOOD IN BIHAR

पटना नालंदा के सीमा पर लोकाईन नदी उफान पर है. धनरूआ प्रखंड की कई नदियों में बाढ़ का पानी आ जाने से सबसे ज्यादा क्षति किसानों को हो रही है. सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो चुकी है. धनरूआ प्रखंड के बहरामपुर पंचायत एवं छाती पंचायत के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है जिस वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. पढ़ें, विस्तार से.

गांव में बाढ़ का पानी.
गांव में बाढ़ का पानी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 5, 2024, 9:07 PM IST

धनरूआ प्रखंड में बाढ़ का कहर. (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना जिले के धनरूआ प्रखंड में बाढ़ का कहर जारी है. धनरूआ में बाढ़ का पानी कई गांव में घुस गया. सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो चुकी है. लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. धनरूआ के कररूआ नदी, भुतही नदी और बलदाही नदी ऊफान पर है. इस क्षेत्र की कई नदियों में बाढ़ का पानी आ जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

गांव में घुसा बाढ़ का पानी.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी. (ETV Bharat)

लोकाईन नदी उफान पर: पटना-नालंदा की सीमा पर लोकाईन नदी उफान पर है. धनरूआ प्रखंड की कई नदियों में बाढ़ का पानी आ जाने से सबसे ज्यादा क्षति किसानों को हो रही है. बहरामपुर पंचायत के अरमल, चकिया पर, सिम्हारी खुर्द, छोटकी सिमहाडी, मसाढी समेत कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके अलावा अरमल गांव में बने हुए तटबंध भी ध्वस्त हो चुका है. इसके अलावा छह पुलिया भी धवस्त होने के कगार पर है.

गांव में घुसा बाढ़ का पानी.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी. (ETV Bharat)

जनजीवन अस्त व्यस्तः अरमल गांव के नागेश्वर राम ने कहा लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. उन्हें इस बात की आशंका है कि 2016 की तरह धान की फसल नष्ट न हो जाये. हलांकि दरधा नदी में पानी नहीं आने से लोगों में कुछ राहत है. धनरूआ में इन दिनों कररूआ, भुतही, बलदाही नदी में ऊफान आया हुआ है. नागेश्वर राम ने कहा कि उसके गांव में पर्दा नदी में बाढ़ का पानी घुस गया है. धान की फसल को नुकसान पहुंचा है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.

गांव में घुसा बाढ़ का पानी.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी. (ETV Bharat)

"बीते दो दिन से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, हम सभी गांव के लोग सहमे हुए हैं कि कब कहां पानी घुस जाए. अब पशुओं के लिए चारा इकट्ठा करना भी मुश्किल हो रहा है. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया."- जितेंद्र पासवान, ग्रामीण, धनरूआ

गांव में घुसा बाढ़ का पानी.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में नदियों का जल स्तर बढ़ने से कई गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट - Bihar Flood

धनरूआ प्रखंड में बाढ़ का कहर. (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना जिले के धनरूआ प्रखंड में बाढ़ का कहर जारी है. धनरूआ में बाढ़ का पानी कई गांव में घुस गया. सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो चुकी है. लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. धनरूआ के कररूआ नदी, भुतही नदी और बलदाही नदी ऊफान पर है. इस क्षेत्र की कई नदियों में बाढ़ का पानी आ जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

गांव में घुसा बाढ़ का पानी.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी. (ETV Bharat)

लोकाईन नदी उफान पर: पटना-नालंदा की सीमा पर लोकाईन नदी उफान पर है. धनरूआ प्रखंड की कई नदियों में बाढ़ का पानी आ जाने से सबसे ज्यादा क्षति किसानों को हो रही है. बहरामपुर पंचायत के अरमल, चकिया पर, सिम्हारी खुर्द, छोटकी सिमहाडी, मसाढी समेत कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके अलावा अरमल गांव में बने हुए तटबंध भी ध्वस्त हो चुका है. इसके अलावा छह पुलिया भी धवस्त होने के कगार पर है.

गांव में घुसा बाढ़ का पानी.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी. (ETV Bharat)

जनजीवन अस्त व्यस्तः अरमल गांव के नागेश्वर राम ने कहा लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. उन्हें इस बात की आशंका है कि 2016 की तरह धान की फसल नष्ट न हो जाये. हलांकि दरधा नदी में पानी नहीं आने से लोगों में कुछ राहत है. धनरूआ में इन दिनों कररूआ, भुतही, बलदाही नदी में ऊफान आया हुआ है. नागेश्वर राम ने कहा कि उसके गांव में पर्दा नदी में बाढ़ का पानी घुस गया है. धान की फसल को नुकसान पहुंचा है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.

गांव में घुसा बाढ़ का पानी.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी. (ETV Bharat)

"बीते दो दिन से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, हम सभी गांव के लोग सहमे हुए हैं कि कब कहां पानी घुस जाए. अब पशुओं के लिए चारा इकट्ठा करना भी मुश्किल हो रहा है. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया."- जितेंद्र पासवान, ग्रामीण, धनरूआ

गांव में घुसा बाढ़ का पानी.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में नदियों का जल स्तर बढ़ने से कई गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट - Bihar Flood

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.