देहरादून: उत्तराखंड में खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अब शिक्षा विभाग द्वारा नई पहल की जा रही है. इसके तहत राज्य में तीन विभागों का एक संयुक्त खेल कैलेंडर तैयार किए जाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी खेल कैलेंडर का प्रारूप तैयार करेगी. कमेटी को एक माह के भीतर प्रारूप तैयार करने की समय सीमा दी गई है.
राज्य का खेल कैलेंडर तैयार होगा: राज्य में वार्षिक खेल कैलेंडर तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा की अध्यक्षता में खेलों के कैलेंडर का प्रारूप तैयार करना है. इसके तहत शिक्षा, उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण विभाग का संयुक्त रूप से वार्षिक खेल कैलेंडर तैयार होगा. कमेटी द्वारा इस वार्षिक खेल कैलेंडर का प्रारूप एक माह के भीतर शासन को उपलब्ध कराना होगा. इसमें तीनों ही विभाग मिलकर खेलों का वार्षिक कैलेंडर बनाएंगे. प्रारूप में छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े और खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले छात्र आसानी से इसका हिस्सा बन सकें इसके लिए खाका तैयार होगा.
उत्तराखंड के हर ब्लॉक में बनेंगे मिनी स्टेडियम: प्रारूप के शासन में आने के बाद इसके परिक्षण के बाद इसे लागू किया जाएगा. इसके अलावा राज्य में सभी 95 विकास खंडों में खेल मैदान और मिनी स्टेडियम बनाए जाने का भी निर्णय लिया गया है. इसके लिए राज्य का खेल एवं युवा कल्याण विभाग बजट उपलब्ध कराएगा, जबकि इनके रखरखाव की व्यवस्था खेल विभाग द्वारा की जाएगी.
आवासीय विद्यालयों को मिलेंगे कोच: फिलहाल खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी तक राज्य में 27 मिनी स्टेडियम और खेल मैदानों की स्वीकृति के साथ ही निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं. इस दौरान शिक्षा विभाग के आवासीय विद्यालयों में भी कोच उपलब्ध कराने के निर्देश खेल विभाग को दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज, नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा एक लाख, CM धामी ने की घोषणा