फिरोजाबाद : शहर के युवक ने तेलंगाना के हैदराबाद में गुरुवार की रात पत्नी और मासूम बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. शनिवार को तीनों के शव फिरोजाबाद पहुंचे. इसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इसमें उसने माता-पिता से माफी मांगी है.
फिरोजाबाद शहर की कोतवाली दक्षिण इलाके के मोहल्ला कोटला में रहने वाले लियाकत अली का बेटा सिराज अली तेलंगाना के हैदराबाद में काम करता था. वह चूड़ी के शो रूम पर काम करता था. करीब 6 साल पहले उसने कानपुर की रहने वाली अहलिया के साथ लव मैरिज की थी.उसके दो बेटे भी थे. छोटे बेटे का नाम एहसान अली (03) और दूसरे का नाम अली जान (05) है.
परिजनों के मुताबिक सिराज और अहलिया में कुछ समय से विवाद चल रहा था. सिराज अपनी पत्नी पर शक करता था. इसकी वजह से उसकी पत्नी कानपुर में ही रहती थी. करीब एक माह पहले ही सिराज उसे बुलाकर हैदराबाद ले गया था. इस समय वह परिवार समेत वहीं रह रहा था.
गुरुवार की रात को पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. इसके बाद सिराज ने अहलिया और बेटे एहसान अली की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने बड़े बेटे अली जान की भी हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला. इस बीच सिराज ने भी आत्महत्या कर ली.
बड़े बेटे ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया. शनिवार की शाम को तीनों के शव हैदराबाद से फिरोजाबाद पहुंचे. इसके बाद रात में गमगीन माहौल में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. कर्बला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने बताया कि घटना से सभी हैरान हैं.
इंस्पेक्टर कोतवाली दक्षिणी योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना हैदराबाद में हुई है. पुलिस ने परिवार के लोगों से इसके संबंध में जानकारी ली है.
यह भी पढ़ें : यूपी में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, 5 साल के बेटे ने खोला मर्डर का राज