ETV Bharat / state

वैशाली में दो पक्षों के बीच जमकर हुई गोलीबारी, घर के सामने से तेज बाइक चलाने पर बढ़ा विवाद - वैशाली में गोलीबारी

Firing In Vaishali: वैशाली में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. इस घटना में दोनों पक्षों से एक-एक लोग घायल हैं. जबकि एक घायल को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Firing In Vaishali
वैशाली में दो पक्षों के बीच जमकर हुई गोलीबारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 6:45 PM IST

वैशाली: बिहार में एक बार फिर से दबंगों का तांडव जारी है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले से सामने आ रहा है. जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर फायरिंग की गई है. इलाका गोलियों की गड़गड़ाहट से दहल उठा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

तेज बाइक चलाने को लेकर विवाद: मिली जानकारी के अनुसार, घर के सामने से तेज बाइक चलाने के विवाद में दो पक्ष आपस में उलझ गए. इस दौरान इलाके में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जहां से एक घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि दूसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

एक आरोपी गिरफ्तार: घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर की है. दोनों घायल अलग-अलग पक्षों के हैं. गंभीर रूप से घायल युवक अभिनव कुमार पर ही गोली चलाने का आरोप है. इधर, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शामिल एक अपराधी रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक पिस्तौल और एक बाइक बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"मैं गांव में घर के पास खड़ा था. तभी घर के पास से बहुत स्पीड में बाइक गुजरी. मैंने इसका विरोध किया तो मुझपर पिस्तौल तान दिया गया और गोली चला दी गई. यहां आए तो पता चला कि उसको भी गोली लगा हुआ है. वह पांच आदमी था." - अमित कुमार सिंह, घायल

"मैं मंदिर पर गया हुआ था. वहां शराब पिए हुए पांच लोग आए और गाली देने लगे. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने गोली मार दी और मौके से फरार हो गया." - अभिनव कुमार, घायल

इसे भी पढ़े- नालंदा में मामूली बात पर विवाद के बाद फायरिंग, एक व्यक्ति जख्मी

वैशाली: बिहार में एक बार फिर से दबंगों का तांडव जारी है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले से सामने आ रहा है. जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर फायरिंग की गई है. इलाका गोलियों की गड़गड़ाहट से दहल उठा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

तेज बाइक चलाने को लेकर विवाद: मिली जानकारी के अनुसार, घर के सामने से तेज बाइक चलाने के विवाद में दो पक्ष आपस में उलझ गए. इस दौरान इलाके में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जहां से एक घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि दूसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

एक आरोपी गिरफ्तार: घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर की है. दोनों घायल अलग-अलग पक्षों के हैं. गंभीर रूप से घायल युवक अभिनव कुमार पर ही गोली चलाने का आरोप है. इधर, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शामिल एक अपराधी रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक पिस्तौल और एक बाइक बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"मैं गांव में घर के पास खड़ा था. तभी घर के पास से बहुत स्पीड में बाइक गुजरी. मैंने इसका विरोध किया तो मुझपर पिस्तौल तान दिया गया और गोली चला दी गई. यहां आए तो पता चला कि उसको भी गोली लगा हुआ है. वह पांच आदमी था." - अमित कुमार सिंह, घायल

"मैं मंदिर पर गया हुआ था. वहां शराब पिए हुए पांच लोग आए और गाली देने लगे. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने गोली मार दी और मौके से फरार हो गया." - अभिनव कुमार, घायल

इसे भी पढ़े- नालंदा में मामूली बात पर विवाद के बाद फायरिंग, एक व्यक्ति जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.