ETV Bharat / state

शोले के गब्बर स्टाइल में कंधे पर बंदूक, हाथ में खैनी...और धांय-धांय-धांय - Firing in Rohtas land dispute - FIRING IN ROHTAS LAND DISPUTE

Firing in Rohtas: बिहार के रोहतास में जमीन विवाद में खुलेआम हथियार लहराना आम बात हो गई है. सासाराम के ​​​​​डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपी बीघा में एक मकान निर्माण के दौरान छज्जा निकालने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी की घटना हो गई. एक युवक फिल्म शोले के गब्बर के स्टाइल में छत पर चढ़कर फायरिंग करने लगा. पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रोहतास में जमीन विवाद में फायरिंग
रोहतास में जमीन विवाद में फायरिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 8:43 PM IST

रोहतास: आपने गब्बर सिंह को फिल्मों में तो देखा होगा, लेकिन कुछ इसी स्टाइल में एक शख्स छत पर चढ़ कर फायरिंग करने लगा. दरअसल पूरा मामला सासाराम के ​​​​​डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपी बीघा गांव का है. जहां घर का छज्जा गिराने को लेकर विवाद चल रहा था. इतने में एक युवक छत पर बंदूक लेकर चढ़ गया और फिल्म शोले के गब्बर के स्टाइल में फायरिंग करने लगा. हालांकि पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रोहतास में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग: दरअसल, हथियार लाने वाला शख्स आर्मी का जवान है. उसने तीन राउंड फायरिंग भी की है. बताया जाता है कि मिथिलेश कुमार ने घर में रखी दोनाली बंदूक निकाली और छत पर चढ़कर दनादन फायरिंग करने लगा.अचानक चल रही गोलियों की आवाज से गांव मे दहशत फैल गई. इसी बीच किसी ने डायल 112 को कॉल कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी का हथियार जब्त कर लिया है.

रोहतास में फायरिंग (ETV Bharat)

"मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. आरोपी मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लाइसेंसी हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, दो मैगजीन 13 जिंदा कारतूस तथा तीन खोखे भी बरामद किए गए हैं. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -किरण कुमार, SDPO डेहरी

आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

छज्जा गिराने को लेकर विवाद: वहीं पूरे मामले में पीड़ित ओम प्रकाश सिंह ने मुफ्फसिल डिहरी थाने में आवेदन दिया है. आवेदक के मुताबिक गांव का ही मिथिलेश कुमार घर की छत की ढलाई की जा रही थी. वहीं पीड़ित के द्वारा पूछे जाने पर की छज्जा जमीन में क्यों गिरा दिए. इतना कहने पर मिथिलेश कुमार गाली गलौज करते हुए अपने घर से दोनाली बंदूक निकालकर जान के मरने से ख्याल से सीधे बंदूक की नाल मेरी तरफ कर गोली चला दी. किसी तरह जान बचाने के ख्याल से पीछे हटा तो गोली बगल से गुजर गई.

ये भी पढ़ें

एक तो ट्रिपल लोडिंग ऊपर से दादागिरी..पुलिस ने रोका तो सिपाही पर कर दी फायरिंग, जख्मी हालत में PMCH रेफर - FIRING ON POLICE

Rohtas Crime: आपसी विवाद में जमकर मारपीट, दो लोग घायल, घर में घुसकर फायरिंग का आरोप

Rohtas Crime News: नकाबपोश अपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर युवक को मारी दो गोली

रोहतासः दो पक्षों के बीच झड़प में गोली लगने से 2 घायल, लोगों ने की सड़क पर आगजनी

रोहतास: आपने गब्बर सिंह को फिल्मों में तो देखा होगा, लेकिन कुछ इसी स्टाइल में एक शख्स छत पर चढ़ कर फायरिंग करने लगा. दरअसल पूरा मामला सासाराम के ​​​​​डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपी बीघा गांव का है. जहां घर का छज्जा गिराने को लेकर विवाद चल रहा था. इतने में एक युवक छत पर बंदूक लेकर चढ़ गया और फिल्म शोले के गब्बर के स्टाइल में फायरिंग करने लगा. हालांकि पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रोहतास में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग: दरअसल, हथियार लाने वाला शख्स आर्मी का जवान है. उसने तीन राउंड फायरिंग भी की है. बताया जाता है कि मिथिलेश कुमार ने घर में रखी दोनाली बंदूक निकाली और छत पर चढ़कर दनादन फायरिंग करने लगा.अचानक चल रही गोलियों की आवाज से गांव मे दहशत फैल गई. इसी बीच किसी ने डायल 112 को कॉल कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी का हथियार जब्त कर लिया है.

रोहतास में फायरिंग (ETV Bharat)

"मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. आरोपी मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लाइसेंसी हथियार को भी जब्त कर लिया गया है. तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, दो मैगजीन 13 जिंदा कारतूस तथा तीन खोखे भी बरामद किए गए हैं. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -किरण कुमार, SDPO डेहरी

आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

छज्जा गिराने को लेकर विवाद: वहीं पूरे मामले में पीड़ित ओम प्रकाश सिंह ने मुफ्फसिल डिहरी थाने में आवेदन दिया है. आवेदक के मुताबिक गांव का ही मिथिलेश कुमार घर की छत की ढलाई की जा रही थी. वहीं पीड़ित के द्वारा पूछे जाने पर की छज्जा जमीन में क्यों गिरा दिए. इतना कहने पर मिथिलेश कुमार गाली गलौज करते हुए अपने घर से दोनाली बंदूक निकालकर जान के मरने से ख्याल से सीधे बंदूक की नाल मेरी तरफ कर गोली चला दी. किसी तरह जान बचाने के ख्याल से पीछे हटा तो गोली बगल से गुजर गई.

ये भी पढ़ें

एक तो ट्रिपल लोडिंग ऊपर से दादागिरी..पुलिस ने रोका तो सिपाही पर कर दी फायरिंग, जख्मी हालत में PMCH रेफर - FIRING ON POLICE

Rohtas Crime: आपसी विवाद में जमकर मारपीट, दो लोग घायल, घर में घुसकर फायरिंग का आरोप

Rohtas Crime News: नकाबपोश अपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर युवक को मारी दो गोली

रोहतासः दो पक्षों के बीच झड़प में गोली लगने से 2 घायल, लोगों ने की सड़क पर आगजनी

Last Updated : Sep 22, 2024, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.