ETV Bharat / state

नालंदा में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - Firing in Nalanda

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 4:03 PM IST

Firing in Nalanda: नालंदा में दिनदहाड़े वर्चस्व को लेकर दर्जनों राउंड फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत है. अंधाधुंध फायरिंग में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की गाड़ी के शीशे फोड़ डाले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नालंदा में अंधाधुंध फायरिंग
नालंदा में अंधाधुंध फायरिंग (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक बार फिर से अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिला. दिनदहाड़े दर्जनों की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने जमकर बीच सड़क पर दर्जनों राउंड अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान गाड़ी के शीशे भी फूट गए. इलाके में दहशत फैल गई है.

नालंदा में अंधाधुंध फायरिंग: घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बिहार थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह दलबल के साथ पहुंचे. मौके पर 3 गाड़ी पुलिस पहुंची और स्थिति का जायजा लिया, लेकिन घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

दो दिन पहले हुआ था विवाद: मामला बिहार थाना क्षेत्र के नीमगंज महादेवा स्थान के पास का है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दो दिन पूर्व महलपर चौक पर शाम को दो नीमगंज निवासी पप्पू कुमार और सोनू कुमार तकिया का वार्ड सदस्य के साथ विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई थी. उसी के आवेश में गुरुवार की अहले सुबह घर पर चढ़कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई और दूसरे पक्ष की गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया गया.

फायरिंग करते हुए भागे अपराधी: सभी बदमाश हाथ में हथियार और चेहरे पर गमछा लपेटे हुए हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले तो देखा कि बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग रहे थे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उसे पकड़ सके.

"दो गुटों के बीच मारपीट व गोलीबारी की सूचना मिली है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मामले की जांच और अपराधियों की पहचान में करने में पुलिस जुटी है."- एसआई

"अंधाधुंध फायरिंग किया गया. 40-50 राउंड फायरिंग हुई होगी. हमलोग अंदर चले गए."-प्रत्यक्षदर्शी

ये भी पढ़ेंः बेतिया में पूर्व मुखिया की नृशंस हत्या, अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी - Murder In Bettiah

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक बार फिर से अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिला. दिनदहाड़े दर्जनों की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने जमकर बीच सड़क पर दर्जनों राउंड अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान गाड़ी के शीशे भी फूट गए. इलाके में दहशत फैल गई है.

नालंदा में अंधाधुंध फायरिंग: घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बिहार थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह दलबल के साथ पहुंचे. मौके पर 3 गाड़ी पुलिस पहुंची और स्थिति का जायजा लिया, लेकिन घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

दो दिन पहले हुआ था विवाद: मामला बिहार थाना क्षेत्र के नीमगंज महादेवा स्थान के पास का है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दो दिन पूर्व महलपर चौक पर शाम को दो नीमगंज निवासी पप्पू कुमार और सोनू कुमार तकिया का वार्ड सदस्य के साथ विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई थी. उसी के आवेश में गुरुवार की अहले सुबह घर पर चढ़कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई और दूसरे पक्ष की गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया गया.

फायरिंग करते हुए भागे अपराधी: सभी बदमाश हाथ में हथियार और चेहरे पर गमछा लपेटे हुए हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले तो देखा कि बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग रहे थे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उसे पकड़ सके.

"दो गुटों के बीच मारपीट व गोलीबारी की सूचना मिली है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मामले की जांच और अपराधियों की पहचान में करने में पुलिस जुटी है."- एसआई

"अंधाधुंध फायरिंग किया गया. 40-50 राउंड फायरिंग हुई होगी. हमलोग अंदर चले गए."-प्रत्यक्षदर्शी

ये भी पढ़ेंः बेतिया में पूर्व मुखिया की नृशंस हत्या, अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी - Murder In Bettiah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.