भागलपुर: बिहार के भागलपुर में रिश्ते का शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. जहां चचरे मामा की गंदी नजर भांजी पर थी. विरोध करने गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें पिता-पुत्र को गोली लगी है. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया जबकि पिता की स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.
भागलपुर में गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भांजी मायके आई थी. उसकी बेटी चापाकल पर नहा रही थी. तभी चचेरे मामा ने उसके शरीर पर मिट्टी फेंक दिया. मिट्टी फेंकने के बाद आरोपी ने गोली मारने की धमककी दी. इसके बाद उसने घर में घुसकर लड़की के पिता और पुत्र को गोली मारकर फरार हो गया. घायल पिता को पेट में गोली लगी है जबकि पुत्र के प्राइवेट पार्ट में गोली लगी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
"पिता-पुत्र को गोली लगी है. जिसमें पुत्र की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंचाया गया. पिता नाजुक स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है." - प्रिया रंजन कुमार, सुलतानगंज थानाध्यक्ष
पुलिस कर रही मामले की छानबीन: इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद दो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. घायल की बहन ने बताया कि देर शाम बेटी चापाकल पर नहा रही थी तभी चचेरे भाई ने मेरी बेटी पर गलत नीयत से मिट्टी फेंक दिया विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए. उन्होंने गोली मार देने की धमकी दी और उन्होंने घर में घुसकर भाई और भतीजे को गोली मार दिया.
ये भी पढ़ें
Bhagalpur Crime News : नवगछिया में युवक की गोली मारकर हत्या.. एक बार फिर इलाके में दहशत का माहौल
Bhagalpur Crime News: नवगछिया में फाइनेंसकर्मी की हत्या, लूटपाट के दौरान गोली मारने की आशंका
भागलपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, आशंका- 'प्रतिबंधित कफ सिरप पीने वाले गैंग ने ली जान'