रायबरेली: यूपी के रायबरेली में एक निजी होटल में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई. होटल में रह रहे लोगों को जब आग लगने की जानकारी हुई तो वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे. सूचना पाकर मौके पर डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शहर कोतवाली क्षेत्र के झलकारी बाई चौराहे पर स्थित होटल ओम क्लार्क इन में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई. होटल के कमरों में रुके लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. धुएं के गुबार को देखकर लोगों के होश उड़ गए. जानकारी पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो-दो गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं.
होटल में रुके दिल्ली के रहने वाले सुजीत पांडे ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 305 में रुके थे. सुबह वह नहा रहे थे तो अचानक लाइट चली गई. इतने में मुझे कुछ गंध आई तो उनके दोस्त ने कहा कि रूम में धुआं आ रहा है. पता चला कि होटल में आग लगी है.
वह अपनी बच्ची, वाइफ व भाई को लेकर किसी तरह बाहर निकले. होटल वालों ने फायर सेफ्टी को लेकर किसी भी प्रकार के इंतजाम नहीं किए हुए थे. यहां पर न ही कोई स्टाफ था और ना कोई सिक्योरिटी अलार्म बजा. किसी तरह हमने अपनी जान बचाई. यहां रुकने के लिये 4 से 5 हजार रुपए वन नाईट का दिया था.
एक अन्य कमरे में ठहरे सतीश ने बताया कि स्मेल जब आने लगी तो आग लगने की जानकारी हुई. होटल की तरफ से कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी. किसी तरह हम लोग कमरों से बाहर निकले और अपनी जान बचाई.
अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 7:00 बजे के आसपास उन्हें होटल में आग लगने की सूचना मिली. मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने लगीं. समय रहते हमने आग पर काबू पा लिया गया. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
अधिकारी ने बताया कि आग होटल के किचन में लगी थी. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पड़ताल में ये बात भी सामने आई है कि होटल ने फायर विभाग से एनओसी नहीं ली हुई थी.
बता दें कि होटल ओम क्लार्क इन के मालिक के प्रसिद्ध उद्योगपति हरिहर सिंह हैं. लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद झलकारी बाई चौराहे पर यह होटल यह होटल वर्ष 2019 में बनकर तैयार हुआ था। 4 मंजिला इमारत के होटल में कुल 25 कमरे हुए हैं, जिसमें दो बैंकट हॉल और एक फैमली रेस्टोरेंट भी है. होटल की क्षमता एक समय पर 300 से 500 लोगों की है. वहीं, सिंगल रूम का नाइट चार्ज 4 हजार और डबल रूम का चार्ज 5 हजार व 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ दिया जाता है. इस होटल में लखनऊ, सुल्तानपुर व प्रयागराज की तरफ आने जाने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहती है. शादियों व अन्य कार्यक्रमों में लोग यहाँ बुकिंग्स करवाते रहते हैं. यहां वीआईपी भी रुकते हैं. खासकर विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में बाहर से आने वाले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की पहली पसंद रहा है.
ये भी पढ़ेंः यूपी मौसम 29 नवंबर 2024; यूपी के 34 जिलों में बढ़ी ठिठुरन, घने कोहरे का अलर्ट