ETV Bharat / state

खूंटी में पिछले चार दिनों से कचरा डंपिंग यार्ड में धधक रही आग, प्रदूषित हवा से लोगों को सता रहा बीमारी का डर - Fire in garbage dumping yard

Fire in garbage dumping yard. खूंटी के बेलाहाथी रोड के पास मौजूद कचरा डंपिंग यार्ड में पिछले चार दिनों से आग लगी हुई है. आग के कारण यहां से निकलने वाले धुएं से हवा जहरीली हो रही है, जिससे यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था.

Fire in garbage dumping yard
कचरा डंपिंग यार्ड में लगी आग (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 7, 2024, 6:59 PM IST

सॉलिड वेस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर से बात करते संवाददाता सोनू अंसारी (वीडियो- ईटीवी भारत)

खूंटी: शहर से दो किमी दूर बेलाहाथी रोड स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर में शनिवार से ही आग लगी हुई है. आज लगने से आसपास के गांवों का वातावरण प्रदूषित हो रहा है. खूंटी मुंसिपल सॉलिड वेस्ट द्वारा संचालित कचरा डंपिंग यार्ड की आग बुझाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. पिछले चार दिनों से अग्निशमन विभाग लगातार पानी की बौछार कर रहा है. लेकिन यार्ड में इतना ज्यादा कचरा है कि उसमे लगी आग को तत्काल बुझा पाना मुश्किल है. ऊपर से आग बुझी हुई तो लग रही है, लेकिन अंदरूनी आग लगी हुई है.

डंपिंग यार्ड में मौजूद कचरे की ढेर से लगातार धुआं उठ रहा है. इससे बेलाहाथी समेत इसके आसपास के गांवों के लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. से परेशानी हो रही है. खूंटी मुंसिपल सॉलिड वेस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर निशित राय ने बताया कि अत्यधिक गर्मी की वजह से शनिवार दोपहर को कचरे की ढेर में आग लग गई. इसे बुझाने के लिए लगातार पानी की बौछार की जा रही है. बहुत हद तक आग में काबू पा लिया गया है.

यहां सीएमएस नाम की कंपनी छह वर्षो से कचरा उठाने के काम का कर रही है. इसे जमा कचरे से सॉलिड वेस्ट की भी जिम्मेदारी भी दी गई है, लेकिन कंपनी की लापरवाही के कारण सॉलिड वेस्ट शुरू नहीं हो सका. अगर समय रहते योजना शुरू हो जाती तो करोड़ों का राजस्व मिलता.

करोड़ों रुपए की लागत से बेलाहाथी रोड में नगर पंचायत के द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना की गयी है, लेकिन आज तक उसे शुरू नहीं किया जा सका है. इसे संचालित करने के लिए अगले 20 साल के लिए खूंटी म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट को जिम्मेदारी दी गयी है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं. लेकिन कागजी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण अब तक उसे शुरू नहीं किया जा सका है. नतीजतन पिछले पांच सालों से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट उद्घाटन के इंतजार में है. पिछले पांच साल से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के डंपिंग यार्ड में कचरा डंप किया जा रहा है. नतीजतन वहां कचरे का अंबार लग गया है.

शहर से प्रतिदिन 16 से 18 टन कचरा का उठाव होता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है पांच सालों में डंपिंग यार्ड में कितना कचरा जमा हो गया होगा. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर निशित राय ने बताया की एनवायरमेंट क्लीयरेंस के लिए आवेदन किया गया है, इसके मिलते ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में कचरे की रीसाइक्लिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. निशित राय ने बताया कि कचरे से प्लास्टिक अलग कर सिटी कंपोस्ट तैयार किया जाएगा. हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर चुप्पी साध ली.

ये भी पढ़ें:

10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीएसएनएल में लगी आग पर पाया गया काबू, लाखों के सामान जलकर राख - Fire in BSNL Ranchi

गिरिडीह में बगोदर के जंगल में लगी आग, ग्रामीणों ने समय रहते पाया काबू - Fire broke out in forest

सॉलिड वेस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर से बात करते संवाददाता सोनू अंसारी (वीडियो- ईटीवी भारत)

खूंटी: शहर से दो किमी दूर बेलाहाथी रोड स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर में शनिवार से ही आग लगी हुई है. आज लगने से आसपास के गांवों का वातावरण प्रदूषित हो रहा है. खूंटी मुंसिपल सॉलिड वेस्ट द्वारा संचालित कचरा डंपिंग यार्ड की आग बुझाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. पिछले चार दिनों से अग्निशमन विभाग लगातार पानी की बौछार कर रहा है. लेकिन यार्ड में इतना ज्यादा कचरा है कि उसमे लगी आग को तत्काल बुझा पाना मुश्किल है. ऊपर से आग बुझी हुई तो लग रही है, लेकिन अंदरूनी आग लगी हुई है.

डंपिंग यार्ड में मौजूद कचरे की ढेर से लगातार धुआं उठ रहा है. इससे बेलाहाथी समेत इसके आसपास के गांवों के लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. से परेशानी हो रही है. खूंटी मुंसिपल सॉलिड वेस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर निशित राय ने बताया कि अत्यधिक गर्मी की वजह से शनिवार दोपहर को कचरे की ढेर में आग लग गई. इसे बुझाने के लिए लगातार पानी की बौछार की जा रही है. बहुत हद तक आग में काबू पा लिया गया है.

यहां सीएमएस नाम की कंपनी छह वर्षो से कचरा उठाने के काम का कर रही है. इसे जमा कचरे से सॉलिड वेस्ट की भी जिम्मेदारी भी दी गई है, लेकिन कंपनी की लापरवाही के कारण सॉलिड वेस्ट शुरू नहीं हो सका. अगर समय रहते योजना शुरू हो जाती तो करोड़ों का राजस्व मिलता.

करोड़ों रुपए की लागत से बेलाहाथी रोड में नगर पंचायत के द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की स्थापना की गयी है, लेकिन आज तक उसे शुरू नहीं किया जा सका है. इसे संचालित करने के लिए अगले 20 साल के लिए खूंटी म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट को जिम्मेदारी दी गयी है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं. लेकिन कागजी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण अब तक उसे शुरू नहीं किया जा सका है. नतीजतन पिछले पांच सालों से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट उद्घाटन के इंतजार में है. पिछले पांच साल से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के डंपिंग यार्ड में कचरा डंप किया जा रहा है. नतीजतन वहां कचरे का अंबार लग गया है.

शहर से प्रतिदिन 16 से 18 टन कचरा का उठाव होता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है पांच सालों में डंपिंग यार्ड में कितना कचरा जमा हो गया होगा. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर निशित राय ने बताया की एनवायरमेंट क्लीयरेंस के लिए आवेदन किया गया है, इसके मिलते ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में कचरे की रीसाइक्लिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. निशित राय ने बताया कि कचरे से प्लास्टिक अलग कर सिटी कंपोस्ट तैयार किया जाएगा. हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर चुप्पी साध ली.

ये भी पढ़ें:

10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीएसएनएल में लगी आग पर पाया गया काबू, लाखों के सामान जलकर राख - Fire in BSNL Ranchi

गिरिडीह में बगोदर के जंगल में लगी आग, ग्रामीणों ने समय रहते पाया काबू - Fire broke out in forest

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.