ETV Bharat / state

इंडस्ट्रियल एरिया में बड़े स्क्रैप के गोदाम में लगी आग, आग बुझाने के प्रयास में एक झुलसा - FIRE BROKE OUT IN SCRAP WAREHOUSE - FIRE BROKE OUT IN SCRAP WAREHOUSE

कोटा के रीको के इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई. इस दौरान एक व्यक्ति आग बुझाने के प्रयास में झुलस गया.

ire broke out in a big scrap warehouse
गोदाम में लगी आग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 11:08 PM IST

कोटा. शहर के रीको के इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को एक स्क्रैप के बड़े गोदाम में भीषण आग लग गई. इस आग को बुझाने के प्रयास में फैक्ट्री मालिक के दोस्त का हाथ भी झुलस गया. यह आग इतनी भीषण थी कि दूर तक भी धुआं आसमान में नजर आ रहा था. साथ ही आग की लपटें भी दूर से नजर आ रही थीं.

आग की सूचना मिलने पर नगर निगम की अग्निशमन अनुभाग की गाड़ियां श्रीनाथपुरम, रानपुर, भामाशाह मंडी व सब्जी मंडी सहित अन्य जगह से मौके पर पहुंच गई. आग भीषण हो रही थी और तेजी से फैल रही थी, जिसके कारण एक के बाद एक 10 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हालांकि गनीमत रही कि स्क्रैप के गोदाम में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. इसके चलते जनहानि नहीं हुई है. लेकिन लाखों रुपए का नुकसान इसमें हुआ है.

पढ़ें: अलवर के खेड़ली रेलवे स्टेशन पर लगी आग, मचा हड़कंप - Fire At Railway Station

नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास का कहना है कि उन्हें 8:20 पर इसकी सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने दमकलों को मौके पर भेज दिया. पहली दमकल 8:35 पर पहुंच गई थी, जिसने आग बुझाने का काम शुरू किया. आग भीषण होने के चलते लगातार दमकलों को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया. हालांकि इसके बावजूद भी स्क्रैप फैक्ट्री में लगा हुआ आधा टीनशेड नीचे गिर गया. इसमें करीब दो घंटे का समय लगा.

पढ़ें: केमिकल फैक्ट्री में जिंदा जले 6 श्रमिक, परिजनों के विरोध के बाद मुआवजे का ऐलान, धरना समाप्त - Jaipur Tragedy

करीब 12 हजार वर्ग फीट में फैला है गोदाम: इस स्क्रैप के गोदाम में करीब 170 गुना 72 वर्ग फीट में टीनशेड है. जिसमें ही नीचे अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार कबाड़ा भरा हुआ था. जहां रबर, प्लास्टिक, रद्दी, खाली बोतल, ग्लास व गत्ता के साथ अन्य कई तरह का स्क्रैप पड़ा हुआ था. यहां तक कि माल परिवहन की गाड़ियां और ट्रक भी यहां खड़े थे. ऐसे में आग एक हिस्से में लगी है. उसके दूसरे हिस्से में ट्रक और अन्य गाड़ियां खड़ी थीं. जिन्हें तत्काल मौके से हटाया गया है. विज्ञान नगर थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि फैक्ट्री के आसपास जाने वाले रास्तों को सील कर दिया है, उधर किसी भी व्यक्ति को नहीं जाने दिया जा रहा है.

पढ़ें: आइस फैक्ट्री में अचानक लगी आग, बाजार में मची अफरा-तफरी - Fire Broke Out In Ice Factory

स्क्रैप गोदाम के मालिक का कहना है कि जब आग लगी तब उनके दोस्त गोदाम से बाहर निकल ही रहे थे कि आग लगती हुई देखी. यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते ही लगी थी. जिसे उन्होंने बुझाने का प्रयास किया, इसके लिए फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य फायर फाइटिंग उपकरणों का उपयोग किया गया, लेकिन आग बढ़ती रही और टीनशेड का एक हिस्सा नीचे गिरा. इसमें आग बुझाने में शामिल फैक्ट्री मालिक का दोस्त जिज्ञासु प्रजापति का हाथ झुलस गया है.

कोटा. शहर के रीको के इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को एक स्क्रैप के बड़े गोदाम में भीषण आग लग गई. इस आग को बुझाने के प्रयास में फैक्ट्री मालिक के दोस्त का हाथ भी झुलस गया. यह आग इतनी भीषण थी कि दूर तक भी धुआं आसमान में नजर आ रहा था. साथ ही आग की लपटें भी दूर से नजर आ रही थीं.

आग की सूचना मिलने पर नगर निगम की अग्निशमन अनुभाग की गाड़ियां श्रीनाथपुरम, रानपुर, भामाशाह मंडी व सब्जी मंडी सहित अन्य जगह से मौके पर पहुंच गई. आग भीषण हो रही थी और तेजी से फैल रही थी, जिसके कारण एक के बाद एक 10 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हालांकि गनीमत रही कि स्क्रैप के गोदाम में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. इसके चलते जनहानि नहीं हुई है. लेकिन लाखों रुपए का नुकसान इसमें हुआ है.

पढ़ें: अलवर के खेड़ली रेलवे स्टेशन पर लगी आग, मचा हड़कंप - Fire At Railway Station

नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास का कहना है कि उन्हें 8:20 पर इसकी सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने दमकलों को मौके पर भेज दिया. पहली दमकल 8:35 पर पहुंच गई थी, जिसने आग बुझाने का काम शुरू किया. आग भीषण होने के चलते लगातार दमकलों को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया. हालांकि इसके बावजूद भी स्क्रैप फैक्ट्री में लगा हुआ आधा टीनशेड नीचे गिर गया. इसमें करीब दो घंटे का समय लगा.

पढ़ें: केमिकल फैक्ट्री में जिंदा जले 6 श्रमिक, परिजनों के विरोध के बाद मुआवजे का ऐलान, धरना समाप्त - Jaipur Tragedy

करीब 12 हजार वर्ग फीट में फैला है गोदाम: इस स्क्रैप के गोदाम में करीब 170 गुना 72 वर्ग फीट में टीनशेड है. जिसमें ही नीचे अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार कबाड़ा भरा हुआ था. जहां रबर, प्लास्टिक, रद्दी, खाली बोतल, ग्लास व गत्ता के साथ अन्य कई तरह का स्क्रैप पड़ा हुआ था. यहां तक कि माल परिवहन की गाड़ियां और ट्रक भी यहां खड़े थे. ऐसे में आग एक हिस्से में लगी है. उसके दूसरे हिस्से में ट्रक और अन्य गाड़ियां खड़ी थीं. जिन्हें तत्काल मौके से हटाया गया है. विज्ञान नगर थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि फैक्ट्री के आसपास जाने वाले रास्तों को सील कर दिया है, उधर किसी भी व्यक्ति को नहीं जाने दिया जा रहा है.

पढ़ें: आइस फैक्ट्री में अचानक लगी आग, बाजार में मची अफरा-तफरी - Fire Broke Out In Ice Factory

स्क्रैप गोदाम के मालिक का कहना है कि जब आग लगी तब उनके दोस्त गोदाम से बाहर निकल ही रहे थे कि आग लगती हुई देखी. यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते ही लगी थी. जिसे उन्होंने बुझाने का प्रयास किया, इसके लिए फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य फायर फाइटिंग उपकरणों का उपयोग किया गया, लेकिन आग बढ़ती रही और टीनशेड का एक हिस्सा नीचे गिरा. इसमें आग बुझाने में शामिल फैक्ट्री मालिक का दोस्त जिज्ञासु प्रजापति का हाथ झुलस गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.