ETV Bharat / state

रायबरेली में साइकिल दुकान में लगी आग, 25 लाख का सामान जलकर खाक - Fire in bicycle shop in RaeBareli

रायबरेली में एक साइकिल में भीषण आग लग गई. जिसमें साइकिल और साइकिल बनाने का सामान जलकर राख हो गया. दुकान संचालक ने 20 से 25 लाख के नुकसान की आशंका जताया है.

ETV Bharat
लाखों का सामान जलकर राख (photo credit ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 10:47 PM IST

साइकिल दुकान स्वाहा (video credit ETV Bharat)

रायबरेली: यूपी के रायबरेली शहर के कोतवाली इलाके के गुरु तेग बहादुर मार्केट में एक साइकिल की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर जैसे पुलिस पहुंची उसने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, सोमवार को रात नौ बजे सुपरमार्केट में साइकिल का काम करने वाले शिवकुमार रोजाना की तरह दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. घर जाने के बाद उन्हें सूचना मिली की दुकान के अंदर आग लग गई है. उन्होंने बताया कि जैसे वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर से आग की लपटें निकल रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल राजेश सिंह ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर कर्मी जैसे ही घटना स्थल पर आए आग बुझाने में लग गए. कई घंटों की कड़ी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुकान के मालिक शिवकुमार ने बताया कि, उनके दुकान में साइकिल और साइकिल बनाने का सामान रखा हुआ था जो पूरी तरह जल चुका है. करीब 20 से 25 लाख रुपए तक का सामान जलकर राख हो गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: लखनऊ के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी

साइकिल दुकान स्वाहा (video credit ETV Bharat)

रायबरेली: यूपी के रायबरेली शहर के कोतवाली इलाके के गुरु तेग बहादुर मार्केट में एक साइकिल की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर जैसे पुलिस पहुंची उसने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, सोमवार को रात नौ बजे सुपरमार्केट में साइकिल का काम करने वाले शिवकुमार रोजाना की तरह दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. घर जाने के बाद उन्हें सूचना मिली की दुकान के अंदर आग लग गई है. उन्होंने बताया कि जैसे वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर से आग की लपटें निकल रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल राजेश सिंह ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर कर्मी जैसे ही घटना स्थल पर आए आग बुझाने में लग गए. कई घंटों की कड़ी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुकान के मालिक शिवकुमार ने बताया कि, उनके दुकान में साइकिल और साइकिल बनाने का सामान रखा हुआ था जो पूरी तरह जल चुका है. करीब 20 से 25 लाख रुपए तक का सामान जलकर राख हो गया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: लखनऊ के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.