औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां रोज की तरह काम खत्म कर घर लौट रहे फाइनेंसकर्मी को ट्रक ने पीछे से रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा शहर के जीटी रोड पर जसोइया मोड़ के समीप हुआ.
मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में नरारी कलाखुर्द थाना क्षेत्र के नदीयाईंन गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र लवकुश कुमार (35 वर्ष) की मौत हो गई. वह प्रतिदिन की तरह अपने फाइनेंस का कार्य समाप्त कर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान बेलगाम ट्रक चालक ने उसके बाइक में टक्कर मार दी और वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया.
काम निपटाकर घर लौट रहा था: वहीं, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि लवकुश किसी कंपनी का फाइनेंसकर्मी था. बुधवार की शाम काम निपटाकर औरंगाबाद से अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह जसोइया मोड़ के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
चालक ट्रक छोड़कर फरार: इधर, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी.
शव परिजनों को सौंपा: वहीं, सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और फिर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
"एक फाइनेंसकर्मी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी." - संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ
इसे भी पढ़े- छपरा में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी तीन बाइक में टक्कर, 6 लोग घायल - Uncontrollable Truck Hits Bike