पटना: 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारी पूरी कर ली गई है. पटना के नगर आयुक्त कुमार रवि और आईजी गरिमा मलिक पल पल नजर बनाए हुए हैं. 15 अगस्त को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 9 बजे परेड की सलामी लेने के बाद झंडोत्तोलन करेंगे. गांधी मैदान में 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. वहीं 19 बटालियन इस बार गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सलामी देगी.
पूरी हुई स्वतंत्रता दिवस की तैयारी: पटना आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है. आज यहां पूर्व अभ्यास किया गया है, जिसमें परेड की सभी टुकड़ियां इसके साथ ही विभाग की झांकियों का भी पूर्वाभ्यास किया गया है. बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों की 12 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी और 19 टुकड़िया परेड में हिस्सा लेंगी.
"आम लोगों के प्रवेश से लेकर पार्किंग के लिए तमाम व्यवस्था कर ली गई हैं. लोगों को बैठने के लिए धूप या बारिश को ध्यान में रखते हुए सेड का निर्माण कराया गया है जो वाटरप्रूफ है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के पुख्ता इंतजाम किया गया है. फाइनल परेड का रिहर्सल किया गया. इस परेड में बिहार पुलिस, बिहार विशेष सैन्य पुलिस, एनसीसी, स्काउट, आर्मी, महिला बटालियन जैसे 19 टुकड़ियां परेड में शामिल हैं."- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त
गांधी मैदान में दिखेंगी आकर्षक झांकियां: पटना मंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी आकर्षक झांकियां देखने को मिलेंगी. यह बिहार सरकार की योजनाओं पर आधारित होंगी. इस बार बिहार सरकार के 12 विभागों की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी. अलग-अलग थीम होगा. इसकी तैयारी गांधी मैदान में हो रही है. बरसात को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारी की जा रही है. गांधी मैदान को चार जोन में बांटा गया है.
आईपीएस दीक्षा कर रहीं परेड की अध्यक्षता: बिहार कैडर की आईपीएस दीक्षा इस स्वतंत्रता दिवस समारोह पर परेड की अध्यक्षता कर रही हैं. बिहार सेवा आयोग की डीएसपी पल्लवी पहली बार इस परेड में सेकंड कमांडिंग ऑफिसर बनीं हैं, वहीं भारतीय पुलिस सेवा की आईपीएस शिक्षा सेकंड महिला हैं. उन्हें स्वॉर्ड ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें
15 अगस्त की आखिरी तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदन पहुंचे DM और SSP, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर