ETV Bharat / state

BPSC और नियोजित शिक्षक के बीच जमकर मारपीट, DEO ने एक को किया सस्पेंड

सहरसा में स्कूल में दो शिक्षकों के बीच मारपीट मामले में डीईओ की बड़ी कार्रवाई की है. एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

Fight between teachers in Saharsa
विद्यालय में दो शिक्षक के बीच मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 9:52 AM IST

सहरसा: सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय महारस में दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई. नियोजित और बीपीएससी शिक्षक के बीच हुई मारपीट में नियोजित शिक्षक जख्मी हो गए. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है.

सहरसा में दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट: जिला शिक्षा अधिकारी ने बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत को निलंबित कर दिया है तो जख्मी नियोजित शिक्षक उदय कुमार के ऊपर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई बनमा ईटहरी को अनुशासित किया है. कार्यालय द्वारा निर्गत आदेश पत्रांक 2792(वी) तिथि 2 नवंबर 2024 में डीईओ अनिल कुमार ने कहा है कि विद्यालय अवधि में दो शिक्षक आपस में भिड़ गए, जिसमें एक शिक्षक उदय कुमार का सिर फट गया. जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अस्पताल ले जाया गया. इनका यह आचरण बिहार सरकारी सेवक नियमावली 1976 के प्रतिकूल है.

"विकास कुमार विद्यालय अध्यापक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महारस अंचल बनमाईटहरी को बिहार राज्य अध्यापक (नियुक्ति , स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्यवाही एवं सेवाशर्त्त ) संशोधन नियमावली 2024 नियम 14 के तहत पत्र निर्गत की तिथि से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई संचालित करने का संकल्प लिया जाता है. निलंबन अवधि में इनका कार्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय महिषी में रहने का आदेश दिया गया है."- कार्यालय द्वारा पत्र

डीईओ ने बीपीएससी शिक्षक को किया निलंबित: निलंबित अवधि में निलंबित शिक्षक विकास कुमार भगत को सिर्फ जीवन निर्वाहन भत्ता नियमानुसार देय होगा, जबकि मारपीट में जख्मी एक शिक्षक उदय कुमार पर कार्रवाई के लिए प्रखंड नियोजन इकाई बनमाईटहरी को आदेश कार्यालय पत्रांक 2793(नि) दिनांक 2 नवंबर 2024 जारी कर नियोजन इकाई को अनुशासित किया है.

स्कूल में अश्लील वीडियो देखने का आरोप: जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर 2024 को दोपहर बाद मध्य विद्यालय महारस में बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत के द्वारा विद्यालय अवधि में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहा था, जिसका विरोध एक नियोजित शिक्षक उदय कुमार के द्वारा किया गया तो बीपीएससी शिक्षक के द्वारा मारपीट कर नियोजित शिक्षक को जख्मी कर दिया.

नियोजित शिक्षक ने थाने में दिया आवेदन: विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा जख्मी शिक्षक को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर पीड़ित जख्मी शिक्षक ने थाने में आवेदन देकर बीपीएससी शिक्षक पर मारपीट करने व नकदी छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगायी. लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

'रॉड से किया था हमला': जख्मी शिक्षक महारस वार्ड नंबर 3 निवासी स्व रामचन्द्र प्रसाद के पुत्र उदय कुमार ने अपने आवेदन में कहा था कि मैं अपने ही गांव के मध्य विद्यालय महारस स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं. 25 अक्टूबर की शाम करीब तीन बजे पढ़ाकर क्लास रूम से बाहर निकले तो देखे कि एक बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत के द्वारा अश्लील वीडियो बनाया जा रहा था. विरोध करने पर विकास कुमार भगत ने हाथ में रॉड लेकर मेरे सिर पर प्रहार कर दिया और मैं जख्मी हो गया.

"वहीं अश्लील गाली गलौज करते हुए धमकी दिया कि मैं कहीं भी कुछ भी कर सकता हूं. कोई बोलने वाला नहीं है. आज के बाद बोलेगा तो जान से मार देंगे. इसके अलावा जेब से 12 हजार रुपए नकदी छीन लिया गया."- उदय कुमार,नियोजित शिक्षक

"आवेदन प्राप्त हुआ था. मामले की जांच चल रही है."- अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में 10वीं के छात्र की हत्या, क्लासरूम में ही दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला

डीजे पर अश्लील गाना बजाने से मना करने पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 6 वर्षीय बालक सहित तीन जख्मी

सहरसा: सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय महारस में दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई. नियोजित और बीपीएससी शिक्षक के बीच हुई मारपीट में नियोजित शिक्षक जख्मी हो गए. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है.

सहरसा में दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट: जिला शिक्षा अधिकारी ने बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत को निलंबित कर दिया है तो जख्मी नियोजित शिक्षक उदय कुमार के ऊपर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई बनमा ईटहरी को अनुशासित किया है. कार्यालय द्वारा निर्गत आदेश पत्रांक 2792(वी) तिथि 2 नवंबर 2024 में डीईओ अनिल कुमार ने कहा है कि विद्यालय अवधि में दो शिक्षक आपस में भिड़ गए, जिसमें एक शिक्षक उदय कुमार का सिर फट गया. जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अस्पताल ले जाया गया. इनका यह आचरण बिहार सरकारी सेवक नियमावली 1976 के प्रतिकूल है.

"विकास कुमार विद्यालय अध्यापक उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महारस अंचल बनमाईटहरी को बिहार राज्य अध्यापक (नियुक्ति , स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्यवाही एवं सेवाशर्त्त ) संशोधन नियमावली 2024 नियम 14 के तहत पत्र निर्गत की तिथि से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई संचालित करने का संकल्प लिया जाता है. निलंबन अवधि में इनका कार्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय महिषी में रहने का आदेश दिया गया है."- कार्यालय द्वारा पत्र

डीईओ ने बीपीएससी शिक्षक को किया निलंबित: निलंबित अवधि में निलंबित शिक्षक विकास कुमार भगत को सिर्फ जीवन निर्वाहन भत्ता नियमानुसार देय होगा, जबकि मारपीट में जख्मी एक शिक्षक उदय कुमार पर कार्रवाई के लिए प्रखंड नियोजन इकाई बनमाईटहरी को आदेश कार्यालय पत्रांक 2793(नि) दिनांक 2 नवंबर 2024 जारी कर नियोजन इकाई को अनुशासित किया है.

स्कूल में अश्लील वीडियो देखने का आरोप: जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर 2024 को दोपहर बाद मध्य विद्यालय महारस में बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत के द्वारा विद्यालय अवधि में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहा था, जिसका विरोध एक नियोजित शिक्षक उदय कुमार के द्वारा किया गया तो बीपीएससी शिक्षक के द्वारा मारपीट कर नियोजित शिक्षक को जख्मी कर दिया.

नियोजित शिक्षक ने थाने में दिया आवेदन: विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा जख्मी शिक्षक को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर पीड़ित जख्मी शिक्षक ने थाने में आवेदन देकर बीपीएससी शिक्षक पर मारपीट करने व नकदी छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगायी. लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

'रॉड से किया था हमला': जख्मी शिक्षक महारस वार्ड नंबर 3 निवासी स्व रामचन्द्र प्रसाद के पुत्र उदय कुमार ने अपने आवेदन में कहा था कि मैं अपने ही गांव के मध्य विद्यालय महारस स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं. 25 अक्टूबर की शाम करीब तीन बजे पढ़ाकर क्लास रूम से बाहर निकले तो देखे कि एक बीपीएससी शिक्षक विकास कुमार भगत के द्वारा अश्लील वीडियो बनाया जा रहा था. विरोध करने पर विकास कुमार भगत ने हाथ में रॉड लेकर मेरे सिर पर प्रहार कर दिया और मैं जख्मी हो गया.

"वहीं अश्लील गाली गलौज करते हुए धमकी दिया कि मैं कहीं भी कुछ भी कर सकता हूं. कोई बोलने वाला नहीं है. आज के बाद बोलेगा तो जान से मार देंगे. इसके अलावा जेब से 12 हजार रुपए नकदी छीन लिया गया."- उदय कुमार,नियोजित शिक्षक

"आवेदन प्राप्त हुआ था. मामले की जांच चल रही है."- अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में 10वीं के छात्र की हत्या, क्लासरूम में ही दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला

डीजे पर अश्लील गाना बजाने से मना करने पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 6 वर्षीय बालक सहित तीन जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.