ETV Bharat / state

चौकीदार और जमादार आपस में भिड़े, भोजपुर में बीच सड़क पर हंगामा, SP ने दिए जांच के आदेश - चौकीदार और जमादार आपस में भिड़े

Bhojpur Police : भोजपुर में अधिकारी और चौकीदार में मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लिया है और कार्रवाई की बात कही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 8:03 AM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर से एक वीडियो सामने आया है, मामला जिले के गड़हनी थाना का है, जहां सोमवार को ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी आपस में हाथापाई करने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो जिले के कप्तान तक पहुंचा, जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए है.

आपस में भिड़े चौकीदार और जमादार: भोजपुर में बीच सड़क पर चौकीदार और जमादार के बीच बेल्ट से मारपीट करते वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो शख्स बेल्ट और लात-मुक्के से मारपीट कर रहे हैं. वीडियो एक जमादार और दूसरा चौकीदार बताया गया है. दोनों ही गड़हनी थाना में पदस्थापित है. हालांकि मारपीट किस बात को ले कर हुई है ये स्प्ष्ट नहीं है लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों शख्स नशे में लग रहे थे.

कब की है घटना: मारपीट कर रहे जमदार का नाम बालेश्वर साह है जबकि चौकीदार का नाम पंकज बताया गया जो कि गड़हनी थाना क्षेत्र के सुवरी गांव का चौकीदार है. गड़हनी बाजार पर दुकान चलाने वाले रमीज के द्वारा बताया गया कि ''3 फरवरी के शाम की ये घटना है. लोगों देखा कि अचानक दो लोग आपस मे मारपीट कर रहे हैं, पास गए तो देखे कि दोनो में से एक अधिकारी है और एक चौकीदार है.''

"पुलिस को आपस में मारपीट करते देख मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा वीडियो बनाया गया है. वीडियो बनाता देखे दोनों ने मारपीट रोक दी, हालांकि दोनों के शारीरिक भाव से लग रहा था कि वो नशे में हैं."- स्थानीय

एसपी ने लिया संज्ञान: इस मामले में भोजपुर एसपी ने बताया कि "एक वीडियो मिला है, जिसमें एक अधिकारी और चौकीदार धक्का-मुक्की कर रहे हैं. जांच के अनुसार अधिकारी, चौकीदार को ड्यूटी दे रहा था जिसको चौकीदार ने करने से मना कर दिया. इसलिए मारपीट हुई है, हालांकि प्रथम दृष्टया में शराब पीने जैसा कुछ नहीं प्रतीत हुआ है. अधिकारी और चौकीदार दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी."

पढ़ें-Bhojpur News: जैन कॉलेज के दो छात्रों को स्थानीय युवकों ने लाठी-डंडे से पीटा, CCTV फुटेज आया सामने

भोजपुर: बिहार के भोजपुर से एक वीडियो सामने आया है, मामला जिले के गड़हनी थाना का है, जहां सोमवार को ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी आपस में हाथापाई करने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो जिले के कप्तान तक पहुंचा, जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए है.

आपस में भिड़े चौकीदार और जमादार: भोजपुर में बीच सड़क पर चौकीदार और जमादार के बीच बेल्ट से मारपीट करते वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो शख्स बेल्ट और लात-मुक्के से मारपीट कर रहे हैं. वीडियो एक जमादार और दूसरा चौकीदार बताया गया है. दोनों ही गड़हनी थाना में पदस्थापित है. हालांकि मारपीट किस बात को ले कर हुई है ये स्प्ष्ट नहीं है लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों शख्स नशे में लग रहे थे.

कब की है घटना: मारपीट कर रहे जमदार का नाम बालेश्वर साह है जबकि चौकीदार का नाम पंकज बताया गया जो कि गड़हनी थाना क्षेत्र के सुवरी गांव का चौकीदार है. गड़हनी बाजार पर दुकान चलाने वाले रमीज के द्वारा बताया गया कि ''3 फरवरी के शाम की ये घटना है. लोगों देखा कि अचानक दो लोग आपस मे मारपीट कर रहे हैं, पास गए तो देखे कि दोनो में से एक अधिकारी है और एक चौकीदार है.''

"पुलिस को आपस में मारपीट करते देख मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा वीडियो बनाया गया है. वीडियो बनाता देखे दोनों ने मारपीट रोक दी, हालांकि दोनों के शारीरिक भाव से लग रहा था कि वो नशे में हैं."- स्थानीय

एसपी ने लिया संज्ञान: इस मामले में भोजपुर एसपी ने बताया कि "एक वीडियो मिला है, जिसमें एक अधिकारी और चौकीदार धक्का-मुक्की कर रहे हैं. जांच के अनुसार अधिकारी, चौकीदार को ड्यूटी दे रहा था जिसको चौकीदार ने करने से मना कर दिया. इसलिए मारपीट हुई है, हालांकि प्रथम दृष्टया में शराब पीने जैसा कुछ नहीं प्रतीत हुआ है. अधिकारी और चौकीदार दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी."

पढ़ें-Bhojpur News: जैन कॉलेज के दो छात्रों को स्थानीय युवकों ने लाठी-डंडे से पीटा, CCTV फुटेज आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.