ग्वालियर। खाद्य प्रसंस्करण उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने इस बात को सिरे से नकार दिया है कि प्रदेश में खाद का संकट चल रहा है और किसान परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा "सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में खाद है. इसे अपने केंद्रों के जरिए सरकार वितरित कराने का प्रयास कर रही है. स्थान के अभाव में समय पूर्व कुछ किसान खाद को नहीं खरीद पाते हैं." सरकार की कोशिश है कि सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मिलावटी खाद और बीज का वितरण पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की कोशिश जारी है और ऐसे लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
पूरे प्रदेश में व्यवस्थित ढंग से खाद का वितरण
मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा "पीक टाइम में किसानों की भीड़ एक साथ उमड़ती है. इसलिए ऐसे हालात बनते हैं, हालांकि सरकार ने यह व्यवस्था की है कि किसान दो-तीन महीने पहले खाद बीज लेकर रख लें, लेकिन मजबूरी यह है कि कई किसानों के पास रखने को जगह नहीं है तो एकदम भीड़ बढ़ती है." खाद की कहीं कमी नहीं है. सबको व्यवस्थित ढंग से खाद का वितरण किया जा रहा है. सरकार की प्राथमिकता किसानों को सुविधाएं देना है. बीजेपी सरकार किसान हितैषी है.
ये खबरें भी पढ़ें... मुरैना में गहराया खाद का संकट, लंबी-लंबी लाइनों में लगे किसान, नहीं मिल रही यूरिया कैसे लहलहाएगा धान, खाद की किल्लत से अन्नदाता परेशान, मैहर में सुबह से शाम तक लाइन में किसान |
नकली खाद बीज बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
नकली खाद की बिक्री पर मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा "नकली चाहे खाद हो या बीज हो या कोई अन्य चीज, निरंतर कृषि और हॉर्टिकल्चर विभाग इस पर निगरानी रखता है और कठोर कार्रवाई ऐसे लोगों पर होती है." नकली खाद और बीज सप्लाई करने वालों के खिलाफ पहले भी कड़ी कार्रवाई की गई है और आगे भी होगी. अगर कोई किसान इसकी शिकायत करता है तो कृषि विभाग इसे गंभीरता से लेता है. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि किसानों को अगर लगता है उन्हें नकली खाद-बीज मिला है तो तुरंत कृषि विभाग में शिकायत करें.