ETV Bharat / state

अररिया में पिता ने छोटे बेटे को खेती के लिए दी जमीन, बड़े ने नाराज होकर दबिया से हमला कर मार डाला - Son Killed Father In Araria - SON KILLED FATHER IN ARARIA

Son Killed Father In Araria: अररिया में एक कलयुगी बेटे ने जमीन के एक टुकड़े के लिए पिता की धारदार हथियार (दबिया) से काटकर हत्या कर दी. घटना के बाद बेटा मौके से फरार हो गया. घटना जिले के बौंसी थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Son Killed Father In Araria
अररिया में पिता ने छोटे बेटे को खेती के लिए दी जमीन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 9:32 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. जहां एक सगे बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार (दबिया) से काटकर निर्मम हत्या कर दी. मामला जिले के रानीगंज प्रखंड के बौसीं थाना क्षेत्र स्थित तमघट्टी गांव का है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

दबिया से काटकर हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, 70 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह उर्फ सालों सिंह को उसके बड़े बेटे अरुण सिंह ने जमीन के एक टुकड़े के लिए दबिया से काटकर निर्मम हत्या कर दी. फिर मौके से फरार हो गया. इस घटना की जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली मृतक के घर भीड़ जमा हो गई. इस बीच किसी ने बौंसी थाना को इस हत्या की सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम तमघट्टी गांव स्थित मृतक शैलेन्द्र सिंह के घर पहुंची. जहां पुलिस ने सबसे पहले शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में लिया और जिस दबिया से हत्या की गई थी उसे भी कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई.

छोटे बेटे को जमीन देने से था नाराज: बताया जा रहा कि सोमवार सुबह इस हत्या को अंजाम दिया गया. मृतक की पत्नी कविता देवी ने बताया कि जिस जमीन को मेरे पति ने छोटे बेटे सुबोध सिंह को दिया था, वो जमीन मेरे नाम पर है. बीते 17 मई को मेरे पति ने छोटे बेटे को कुछ जमीन खेती के लिए दिया था. इस बात को लेकर बड़ा बेटा अरुण सिंह काफी नाराज था. उसी दिन से बाप बेटे में विवाद चल रहा था. बड़ा भाई पिता से खुद के लिए जमीन मांग रहा था.

जमीन को लेकर हुई कहासुनी: पत्नी ने बताया कि घटना के समय वह वृद्धा पेंशन के काम से बसेटी बाजार जाने के लिए तैयार हो रही थी. बाहर पिता पुत्र में जमीन को लेकर पहले कहासुनी हो रही थी, जिसपर मैंने विशेष ध्यान नहीं दिया. इस बीच अचानक बात इतनी बढ़ गई कि बड़े बेटे अरुण सिंह ने पति पर दबिया से हमला कर दिया और उन्हें काटकर उनकी हत्या कर दी. आवाज सुनकर जब मैं बाहर आई तो देखा मेरे पति जमीन पर पड़े छटपटा रहे थे. जबतक कुछ समझ में आता तबतक मेरे पति सालो सिंह ने दम तोड़ दिया.

'किसी ने नहीं सोचा हत्या कर देगा': शव का पोस्टमार्टम कराने आये मृतक के रिश्तेदार पप्पू सिंह ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि शैलेन्द्र सिंह उर्फ सालो ने अपने छोटे बेटे सुबोध सिंह को कुछ जमीन खेती के लिए दे दी थी. इसी बात से बड़ा बेटा अरुण काफी नाराज था. लेकिन हमलोगों ये नहीं पता था कि इस बात पर वो अपने पिता की हत्या कर देगा. सूचना पर मैं पहुंसरा गांव से तमघट्टी गांव पहुंचे.

कागजी कार्रवाई में जुटी पुलिस: लेकिन तबतक बौंसी थाना से पुलिस भी पहुंच चुकी थी. वहीं, घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. यहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर हमलोग वापस घर तमघट्टी गांव जा रहे हैं.

"मृतक की पत्नी कविता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस तमघट्टी गांव पहुंच कर आवश्यक कार्यवाई कर रही है. हत्या वाली जगह से सभी साक्ष्य को संकलित किया जा रहा है. जल्द ही हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मृतक के शरीर पर जख्म के कई गहरे निशान मिले है." - अमित रंजन, एसपी

इसे भी पढ़े- दरवाजा पीटने से रोका तो बेटे ने पिता को मार डाला, बांस और डंडे से सिर फोड़ा - Murder In Muzaffarpur

अररिया: बिहार के अररिया जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. जहां एक सगे बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार (दबिया) से काटकर निर्मम हत्या कर दी. मामला जिले के रानीगंज प्रखंड के बौसीं थाना क्षेत्र स्थित तमघट्टी गांव का है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

दबिया से काटकर हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, 70 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह उर्फ सालों सिंह को उसके बड़े बेटे अरुण सिंह ने जमीन के एक टुकड़े के लिए दबिया से काटकर निर्मम हत्या कर दी. फिर मौके से फरार हो गया. इस घटना की जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली मृतक के घर भीड़ जमा हो गई. इस बीच किसी ने बौंसी थाना को इस हत्या की सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम तमघट्टी गांव स्थित मृतक शैलेन्द्र सिंह के घर पहुंची. जहां पुलिस ने सबसे पहले शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में लिया और जिस दबिया से हत्या की गई थी उसे भी कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई.

छोटे बेटे को जमीन देने से था नाराज: बताया जा रहा कि सोमवार सुबह इस हत्या को अंजाम दिया गया. मृतक की पत्नी कविता देवी ने बताया कि जिस जमीन को मेरे पति ने छोटे बेटे सुबोध सिंह को दिया था, वो जमीन मेरे नाम पर है. बीते 17 मई को मेरे पति ने छोटे बेटे को कुछ जमीन खेती के लिए दिया था. इस बात को लेकर बड़ा बेटा अरुण सिंह काफी नाराज था. उसी दिन से बाप बेटे में विवाद चल रहा था. बड़ा भाई पिता से खुद के लिए जमीन मांग रहा था.

जमीन को लेकर हुई कहासुनी: पत्नी ने बताया कि घटना के समय वह वृद्धा पेंशन के काम से बसेटी बाजार जाने के लिए तैयार हो रही थी. बाहर पिता पुत्र में जमीन को लेकर पहले कहासुनी हो रही थी, जिसपर मैंने विशेष ध्यान नहीं दिया. इस बीच अचानक बात इतनी बढ़ गई कि बड़े बेटे अरुण सिंह ने पति पर दबिया से हमला कर दिया और उन्हें काटकर उनकी हत्या कर दी. आवाज सुनकर जब मैं बाहर आई तो देखा मेरे पति जमीन पर पड़े छटपटा रहे थे. जबतक कुछ समझ में आता तबतक मेरे पति सालो सिंह ने दम तोड़ दिया.

'किसी ने नहीं सोचा हत्या कर देगा': शव का पोस्टमार्टम कराने आये मृतक के रिश्तेदार पप्पू सिंह ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि शैलेन्द्र सिंह उर्फ सालो ने अपने छोटे बेटे सुबोध सिंह को कुछ जमीन खेती के लिए दे दी थी. इसी बात से बड़ा बेटा अरुण काफी नाराज था. लेकिन हमलोगों ये नहीं पता था कि इस बात पर वो अपने पिता की हत्या कर देगा. सूचना पर मैं पहुंसरा गांव से तमघट्टी गांव पहुंचे.

कागजी कार्रवाई में जुटी पुलिस: लेकिन तबतक बौंसी थाना से पुलिस भी पहुंच चुकी थी. वहीं, घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. यहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर हमलोग वापस घर तमघट्टी गांव जा रहे हैं.

"मृतक की पत्नी कविता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस तमघट्टी गांव पहुंच कर आवश्यक कार्यवाई कर रही है. हत्या वाली जगह से सभी साक्ष्य को संकलित किया जा रहा है. जल्द ही हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मृतक के शरीर पर जख्म के कई गहरे निशान मिले है." - अमित रंजन, एसपी

इसे भी पढ़े- दरवाजा पीटने से रोका तो बेटे ने पिता को मार डाला, बांस और डंडे से सिर फोड़ा - Murder In Muzaffarpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.