फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद विकासखंड क्षेत्र के एकेडमिक रिर्सोस पर्सन (एआरपी) को ग्रामीणों ने शिक्षिका के साथ रंगरेलियां बनाते हुए पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी साझा की. हालांकि इस मामले में अभी जांच करने की बात कही जा रही है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए एआरपी को ग्रामीण ने पीटा.. के मामले में उल्लेखित है कि विकास क्षेत्र मोहम्मदाबाद में तैनात एआरपी बेवर में किसी शिक्षिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया था. जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें पीट दिया और मोबाइल आदि छीन लिया गया. बीएसए ने इस प्रकरण में जांच रिपोर्ट बीएसए कार्यालय में तीन दिवसीय में देने का आदेश दिया है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि उन्हें एक समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली थी. मामला संज्ञान में आते ही जांच कमेटी बना दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल बीएसए कार्यालय में एआरपी की पिटाई की चर्चा जोरों पर है. हालांकि कोई कुछ बोल नहीं रहा है. वहीं क्षेत्र के सभी एआरपी में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और सभी मानहानि की बात कह रहे हैं.