फर्रुखाबाद: जिले के किसानों ने मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है . किसानों ने सोशल मीडिया पर पोस्टर डाल कर मतदान न करने की बात कही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई
इस वीडियो में विकास खण्ड कमालगंज के रहने वाले पंकज शुक्ला ने कहा कि गांव कुण्ड पुरा के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में गायें पाल रखी हैं. उन गायों को वह लोग शाम होते ही छोड़ देते हैं. ये गायें खेतों में तैयार खड़ी फसले चर जाती हैं. इसको लेकर जब शिकायत की गयी, तो वह लोग मारपीट पर आमादा हो जाते हैं. इस संबंध में वह कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है. विधायक को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि इससे केवल शेरपुर सराय के ही नहीं, बल्कि बहवलापुर, सिंगीरामपुर, चियासर, मधवपुर सहित 20 गांवों के लोग परेशान हैं. कोई कार्रवाई न होने पर हम लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का फैसला किया है. उनका कहना है कि जान से जीविका प्यारी होती है. उनकी खेती को देखते-देखते जानवर चर जाते हैं.
सालों से रात में छोड़ देते गाय
उन्होंने कहा कि गांव कुड़पुरा वालों का भय व्याप्त है. इस वजह से पिछले 20 साल से गायों को रात में छोड़ देते हैं, जो की खेतों में खड़ी फसले चर जाती हैं. शेरपुर सराय के सैकड़ों लोगों ने रविवार को बैनर लगाकर मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर दी. वहीं, वीडियो में ग्रामीणों ने बता रहे हैं कि गौशाला में गोवंशों को चिन्हित कर उनके सींगों पर पेंट कर भेजा जाता था, लेकिन गौशाला से उन्हें बाहर कर दिया जाता था.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में हाथ पैर बांधकर युवक की हत्या, अवैध संबंध का आरोप