ETV Bharat / state

किसान आंदोलन खत्म, खुल गया मोक्ष का मार्ग, अब हरिद्वार तक जाएगी ट्रेन - Immersion in Haridwar - IMMERSION IN HARIDWAR

Barmer Rishikesh Train, किसान आंदोलन खत्म हो गया है, जिसके कारण मोक्ष का मार्ग खुल गया. बहुप्रतीक्षित बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन का संचालन अब फिर से होगा. ऋषिकेश तक शालीमार एक्सप्रेस के जम्मूतवी तक जाने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है.

Farmer Movement Ended
खुल गया मोक्ष का मार्ग, अब हरिद्वार तक जाएगी ट्रेन (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 8:13 PM IST

जोधपुर. उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के सोमवार को खत्म हो गया है. इसके साथ ही कई दिनों से बंद जोधपुर से हरिद्वार की ट्रेन कनेक्टिविटी बहाल हो गई है. इससे खास तौर से दिवंगत अपनों के अस्थियां हरिद्वार ले जाने में आ रही परेशानी समाप्त हो गई है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के सोमवार अपराह्न पिछले माह से चल रहे आंदोलन के खत्म करने की घोषणा से रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं का संचालन तुरंत प्रभाव से बहाल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के कारण जोधपुर मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा था, जिसके तहत दो ट्रेनें आंशिक रद्द की जा रही थीं, तथा एक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थी. उल्लेखनीय की करीब 1 माह से ज्यादा समय से जोधपुर से हरिद्वार की ट्रेन कनेक्टिविटी पूरी तरह से बंद हो गई थी, जिसके चलते हरिद्वार जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.

पढ़ें : किसान आंदोलन ने रोकी मोक्ष की राह, हरिद्वार जाने वाली ट्रेन बठिंडा तक ही संचालित, रोडवेज भी बंद - Road To Haridwar Blocked

इन ट्रेनों की खुली राह : किसान आंदोलन खत्म होने से अब ट्रेन 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस बठिंडा में आंशिक रद्द होने की बजाय हरिद्वार-ऋषिकेश तक संचालित होने लगेगी. वहीं, 14661/14662, बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो किसान आंदोलन के कारण दिल्ली से जम्मूतवी के बीच आंशिक रद्द की जा रही थी. उसका संचालन भी बहाल किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. ट्रेन को दिल्ली से जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द किया जा रहा था.

ट्रेन संख्या 19271/19272, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन जो परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही, वह तुरंत प्रभाव से आवागमन में अपने पूर्व निर्धारित मार्ग भीलड़ी-जालोर-मोदरान-समदड़ी-जोधपुर-डेगाना-डीडवाना-सुजानगढ़-रतनगढ़ मार्ग से हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस स्टेशनों के मध्य संचालित की जा रही है.

जोधपुर. उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के सोमवार को खत्म हो गया है. इसके साथ ही कई दिनों से बंद जोधपुर से हरिद्वार की ट्रेन कनेक्टिविटी बहाल हो गई है. इससे खास तौर से दिवंगत अपनों के अस्थियां हरिद्वार ले जाने में आ रही परेशानी समाप्त हो गई है.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के सोमवार अपराह्न पिछले माह से चल रहे आंदोलन के खत्म करने की घोषणा से रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं का संचालन तुरंत प्रभाव से बहाल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के कारण जोधपुर मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा था, जिसके तहत दो ट्रेनें आंशिक रद्द की जा रही थीं, तथा एक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थी. उल्लेखनीय की करीब 1 माह से ज्यादा समय से जोधपुर से हरिद्वार की ट्रेन कनेक्टिविटी पूरी तरह से बंद हो गई थी, जिसके चलते हरिद्वार जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.

पढ़ें : किसान आंदोलन ने रोकी मोक्ष की राह, हरिद्वार जाने वाली ट्रेन बठिंडा तक ही संचालित, रोडवेज भी बंद - Road To Haridwar Blocked

इन ट्रेनों की खुली राह : किसान आंदोलन खत्म होने से अब ट्रेन 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस बठिंडा में आंशिक रद्द होने की बजाय हरिद्वार-ऋषिकेश तक संचालित होने लगेगी. वहीं, 14661/14662, बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो किसान आंदोलन के कारण दिल्ली से जम्मूतवी के बीच आंशिक रद्द की जा रही थी. उसका संचालन भी बहाल किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. ट्रेन को दिल्ली से जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द किया जा रहा था.

ट्रेन संख्या 19271/19272, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन जो परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही, वह तुरंत प्रभाव से आवागमन में अपने पूर्व निर्धारित मार्ग भीलड़ी-जालोर-मोदरान-समदड़ी-जोधपुर-डेगाना-डीडवाना-सुजानगढ़-रतनगढ़ मार्ग से हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस स्टेशनों के मध्य संचालित की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.