पटना: राजधानी पटना से मसौढ़ी में एसडीएम प्रीति कुमारी का तबादला हो गया है. इस मौके पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सोनाली के द्वारा की गई. इस दौरान एसडीएम प्रीति कुमारी काफी भावुक हो गई और उन्होंने कहा कि जब तक वो जिंदा हैं, तबतक मसौढ़ी को दिल में रखेंगी और हमेशा याद करेंगी.
"कार्यकाल मेरा भले ही छोटा रहा है लेकिन मैंने मसौढ़ी में रहकर सरकार के तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने की कोशिश की है. कई सामाजिक कार्य हमने किया है, मैं जब तक जिंदा हूं मसौढ़ी को याद रखूंगी."-प्रीति कुमारी, पूर्व एसडीएम, मसौढ़ी
नए एसडीएम को सौंपा कार्यभार: उन्होंने कहा कि नए वर्तमान एसडीएम अमित कुमार से उम्मीद है कि यह कारवां ऐसे ही चलता रहेगा. नए एसडीएम के प्रभार लिए अमित कुमार पटेल जो पहले मसूरी में ही भूमि सुधार अपार समर्थ रहे हैं उनको एसडीएम बनाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रीति कुमारी ने जो एक लकीर मसौढ़ी में बनाई है उनके बराबर करने की पूरी कोशिश करेंगे और सरकार की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगे.
"मैं कोशिश करूंगा मसौढ़ी के जरूरतमंद लोगों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे. सभी नियम-कानून के तहत हर लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए मैं प्रयास करूंगा." -अमित कुमार पटेल, नव नियुक्त एसडीएम, मसौढ़ी