ETV Bharat / state

कॉमेडियन श्याम रंगीला को नहीं मिला पर्चा! एक्स पर कर रहे ट्रेंड, यहां जानें पूरा माजरा - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 5:37 PM IST

Lok Sabha Election 2024, मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला पीएम मोदी के खिलाफ यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किए. वहीं, शुक्रवार को उन्हें नामांकन फर्म नहीं दिया गया. इससे नाराज श्याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. वहीं, शनिवार को उनका पोस्ट तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

Lok Sabha Election 2024
कॉमेडियन श्याम रंगीला को नहीं मिला पर्चा! (फाइल फोटो : ईटीवी भारत)

श्रीगंगानगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, वाराणसी से नामांकन पत्र नहीं मिलने सहित अन्य मुद्दों को लेकर श्याम रंगीला एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. श्याम रंगीला पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं की मिमिक्री को लेकर चर्चा में आए. इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया और तभी से सुर्खियों में छाए हुए हैं.

जिले के रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मौखमवाला के रहने वाले मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने कहा कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह चुनाव के दौरान विपक्षी उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. इससे मैदान में केवल एक ही पार्टी का प्रत्याशी होने से उनकी जीत हो जा रही है. वहीं, वाराणसी में ऐसा न हो इसलिए वे यहां मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं.

इसे भी पढ़ें - माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वाराणसी निकले श्याम रंगीला, PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024

अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर पहुंचे वाराणसी : श्याम रंगीला पिछले दिनों अपने गांव मौखमवाला पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने माता-पिता और ग्रामीणों से आशीर्वाद लिया और फिर वहां से सीधे वाराणसी के लिए रवाना हो गए थे. हालांकि, तब उन्होंने कहा था कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गौर हो कि साल 2022 में श्याम रंगीला ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.

इसे भी पढ़ें - कौन हैं राजस्थान के श्याम रंगीला ?, जो PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, कहा-लोकतंत्र को नहीं आने देंगे खतरे में - Shyam Rangeela Vs Pm Modi

एक्स पर कर रहे ट्रेंड : श्याम रंगीला शुक्रवार को नामांकन फार्म नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट डाला, जो शनिवार को एकदम से ट्रेंड करने लगा. वहीं, उनके समर्थक और चाहने वाले लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और उनको स्पोर्ट कर रहे हैं.

श्रीगंगानगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, वाराणसी से नामांकन पत्र नहीं मिलने सहित अन्य मुद्दों को लेकर श्याम रंगीला एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. श्याम रंगीला पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं की मिमिक्री को लेकर चर्चा में आए. इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया और तभी से सुर्खियों में छाए हुए हैं.

जिले के रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मौखमवाला के रहने वाले मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने कहा कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह चुनाव के दौरान विपक्षी उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. इससे मैदान में केवल एक ही पार्टी का प्रत्याशी होने से उनकी जीत हो जा रही है. वहीं, वाराणसी में ऐसा न हो इसलिए वे यहां मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं.

इसे भी पढ़ें - माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वाराणसी निकले श्याम रंगीला, PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024

अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर पहुंचे वाराणसी : श्याम रंगीला पिछले दिनों अपने गांव मौखमवाला पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने माता-पिता और ग्रामीणों से आशीर्वाद लिया और फिर वहां से सीधे वाराणसी के लिए रवाना हो गए थे. हालांकि, तब उन्होंने कहा था कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गौर हो कि साल 2022 में श्याम रंगीला ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.

इसे भी पढ़ें - कौन हैं राजस्थान के श्याम रंगीला ?, जो PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, कहा-लोकतंत्र को नहीं आने देंगे खतरे में - Shyam Rangeela Vs Pm Modi

एक्स पर कर रहे ट्रेंड : श्याम रंगीला शुक्रवार को नामांकन फार्म नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट डाला, जो शनिवार को एकदम से ट्रेंड करने लगा. वहीं, उनके समर्थक और चाहने वाले लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और उनको स्पोर्ट कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.