ETV Bharat / state

निष्कासन पर बोले अमीन खान- 6 साल तो उम्र ही नहीं बची, क्या हाल होगा इस आदेश का - Congress suspends Amin Khan - CONGRESS SUSPENDS AMIN KHAN

पूर्व कांग्रेस नेता अमीन खान सोमवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए निष्कासन के सवालों पर कहा कि पार्टी को हम जैसों की जरुरत नहीं है. 6 साल के लिए निष्कासित किया है, लेकिन 6 साल तो मेरी उम्र ही नहीं बची है.

Congress suspends Amin Khan
कांग्रेस पार्टी से निष्कासित अमीन खान (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 4:10 PM IST

निष्कासन पर बोले अमीन खान. (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किए जाने को लेकर पूर्व मंत्री और मारवाड़ के कद्दावर नेता अमीन खान ने बड़ा बयान दिया है. अमीन खान ने कहा कि 85 साल का हो गया हूं 6 साल तो मेरी उम्र ही नहीं बची है. अब निष्कासन के आदेश के क्या हाल होंगे. इसके अलावा अमीन खान ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को समर्थन करने सहित कई मुद्दों पर भी बड़ा बयान दिया है.

अब निष्कासन के आदेश के क्या हाल होंगे: अमीन खान सोमवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर से अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान निष्कासन के सवाल पर अमीन खान ने कहा कि पार्टी को हम जैसों की जरूरत नहीं है. 6 साल के लिए निष्कासित किया है, लेकिन 6 साल तो मेरी उम्र ही नहीं बची है. 85 साल का हो गया हूं. अब निष्कासन के आदेश के क्या हाल होंगे. जांच मेरे खिलाफ है, इसलिए निष्कासित किया है.

पढ़ें. अनुशासनहीनता के आरोप पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, अमीन खान और बालेंदु सिंह 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित

भाटी का हितैषी तो हूं !: निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का समर्थन करने के आरोपों पर अमीन खान ने कहा कि वो (रविंद्र सिंह) हमारे पड़ोसी हैं, इसलिए उनका हितैषी तो हूं. बता दें कि विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले तत्कालीन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उन्हें फिर से परिवार में वापस शामिल कर लिया गया. इस बात से पूर्व विधायक अमीन खान पार्टी से नाराज चल रहे थे. लोकसभा चुनाव में अमीन खान कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने की बजाय धार्मिक यात्रा पर चले गए थे. चुनाव से कुछ दिन पहले ही वो वापस लौटे. इसके बाद पार्टी ने 26 अप्रैल को चुनाव संपन्न होते ही अमीन खान को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.

निष्कासन पर बोले अमीन खान. (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किए जाने को लेकर पूर्व मंत्री और मारवाड़ के कद्दावर नेता अमीन खान ने बड़ा बयान दिया है. अमीन खान ने कहा कि 85 साल का हो गया हूं 6 साल तो मेरी उम्र ही नहीं बची है. अब निष्कासन के आदेश के क्या हाल होंगे. इसके अलावा अमीन खान ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को समर्थन करने सहित कई मुद्दों पर भी बड़ा बयान दिया है.

अब निष्कासन के आदेश के क्या हाल होंगे: अमीन खान सोमवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर से अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबंध में मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान निष्कासन के सवाल पर अमीन खान ने कहा कि पार्टी को हम जैसों की जरूरत नहीं है. 6 साल के लिए निष्कासित किया है, लेकिन 6 साल तो मेरी उम्र ही नहीं बची है. 85 साल का हो गया हूं. अब निष्कासन के आदेश के क्या हाल होंगे. जांच मेरे खिलाफ है, इसलिए निष्कासित किया है.

पढ़ें. अनुशासनहीनता के आरोप पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, अमीन खान और बालेंदु सिंह 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित

भाटी का हितैषी तो हूं !: निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का समर्थन करने के आरोपों पर अमीन खान ने कहा कि वो (रविंद्र सिंह) हमारे पड़ोसी हैं, इसलिए उनका हितैषी तो हूं. बता दें कि विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले तत्कालीन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उन्हें फिर से परिवार में वापस शामिल कर लिया गया. इस बात से पूर्व विधायक अमीन खान पार्टी से नाराज चल रहे थे. लोकसभा चुनाव में अमीन खान कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने की बजाय धार्मिक यात्रा पर चले गए थे. चुनाव से कुछ दिन पहले ही वो वापस लौटे. इसके बाद पार्टी ने 26 अप्रैल को चुनाव संपन्न होते ही अमीन खान को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.