पटना: सातवें चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर मसौढ़ी में चल रहे तीन दिनों से ईवीएम सीलिंग का कार्य को संपन्न कर दिया गया है. इसके बाद शनिवार को सभी ईवीएम को मॉक पोल कराकर उसे री-चैक करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच उसे स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम को रख दिया गया है. जहां ईवीएम को रखा गया है, वहां सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसके अलावा 30 और 31 मई को पार्टी पोलिंग डिस्पैच कराया जाएगा, 30 मई को सभी मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री और स्पेशल पैकेट का वितरण किया जाएगा.
मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी: 31 मई को सभी चुनाव कर्मियों को पार्टी को ईवीएम मशीन का वितरण किया जाएगा. इसके बाद 1 जून को अगले सुबह 7:00 बजे से पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पर मतदान कराया जाएगा. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 391 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 3 लाख 50 हजार 664 मतदाता हैं, इसके अलावा मसौढ़ी में इस बार दो आदर्श मतदान केंद्र, तीन युवा मतदान केंद्र, दो महिला मतदान केंद्र और एक दिव्यांग मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं.
"30 और 31 मई को पोलिंग पार्टी का डिस्पैच किया जाना है. पूरे मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के 391 मतदान केंद्र के लिए ईवीएम सीलिंग का कार्य हो चुका है, जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है."- अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी
सामान्य प्रेक्षक ने लिया जायजा: इससे पहले बुधवार को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक के. शारदा देवी ने मसौढ़ी में श्रीमती गिरिजा कुंवर हाई स्कूल में बने एवं वज्रगृह और मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मतदान केंद्रों में पानी-बिजली, शौचालय, रैंप, शेड समेत सभी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित करने और अन्य निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: