पटना: नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जद यू पार्टी के बारे में बयान दिया था कि 'वर्ष 2024 के अन्त तक जद यू पार्टी खत्म हो जाएगी.' इसको लेकर जद यू विधायक शालिनी मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी को सलाह दी है कि वो अपनी पार्टी की चिंता करें. पार्टी तो उनकी खत्म हो रही है. साथ ही राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए बोलीं कि राजद, परिवार की पार्टी बन गई है. परिवार के सदस्यों को ही आगे बढ़ा रहे हैं.
"उन्हें (तेजस्वी यादव) सिर्फ अपनी पार्टी में परिवार के लोग ही दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश जी के नेतृत्व के जद यू लगातार मजबूत हो रहा है और आगे भी मजबूत होगा. बिहार के विकास का संकल्प लेकर मुख्यमंत्री जी काम कर रहे हैं. जनता भी जानती है और जनता भी हमलोगो के साथ है."- शालिनी मिश्रा, जदयू विधायक
नीतीश कुमार ने दी है नौकरी: शालिनी मिश्रा ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत होगी. जनता एनडीए के साथ है. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि तेजस्वी कह रहे हैं कि बिहार में युवाओं को रोजगार देने का काम उन्होंने किया था, शालिनी मिश्रा ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी है.
जनता इनपर विश्वास नहीं करेगीः शालिनी मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के समय उनकी पार्टी के शिक्षा मंत्री थे. एक दिन भी कार्यालय नहीं गए. शिक्षक बहाली का श्रेय ले रहे हैं. जनता जानती है कि युवाओं को रोजगार देने का काम सरकारी नौकरी देने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. जनता ये बात बखूबी जानती है. ये कुछ भी कह लें, जनता इनपर विश्वास नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ेंः 3 दिनों में तीसरी बार मुंगेर में नीतीश कुमार की रैली, JDU कैंडिडेट ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे CM - Nitish Kumar Rally
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव का बिहार की जनता से सवाल-'10 साल में आपको नौकरी मिली, गांवों में स्कूल, हॉस्पिटल बने' - Tejashwi Yadav
इसे भी पढ़ेंः 'अनंत सिंह जब हमारी पार्टी में थे तब अपराधी थे, जदयू में जाते ही संत हो गये'- तेजस्वी का NDA पर तंज - Lok Sabha Elections 2024
इसे भी पढ़ेंः चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव सभी नेताओं पर पड़े भारी, 101 जनसभा कर सबको पछाड़ा - Bihar Lok Sabha Election Campaign