टोंक: जिलास्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में भाग लेने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी शुक्रवार को टोंक पंहुचे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को मिली गोली मारने की धमकी पर कहा कि ऐसे शरारती तत्व धमकियां देते रहते हैं. ऐसे शरारती तत्वों पर कानूनी प्रक्रिया से कार्रवाई होगी.
वहीं सचिन पायलट के सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर मंत्री नागर ने कहा कि पायलट मुझे तो कहीं नजर नहीं आए. चुनावों में उपद्रव तो कांग्रेस वालों ने किया है. वहीं हनुमान बेनीवाल के बीजेपी प्रदेश प्रभारी को लेकर दिए बयान पर नागर ने कहा कि राजनीति में हल्का बोलकर राजनीति चमकाने का कुछ लोगों का स्वभाव होता है. लेकिन जनता ने ऐसे लोगों को सबक सिखा दिया है. वहीं जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने हनुमान बेनीवाल पर कहा कि बेनीवाल क्या बयान देते हैं. यह वह जानें. पर राजनीति में ऐसी भाषा का प्रयोग ठीक नहीं है.
पढ़ें: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ को मिली जान से मारने की धमकी
नागर ने अपने संबोधन में उद्यमियों से कहा कि मुख्यमंत्री ने सपना देखा है कि प्रधानमंत्री ने देश को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है. इसका रास्ता देश के प्रदेशों से होकर ही गुजरेगा. इन्वेस्टर्स को किसी भी तरह की बिजली, पानी और जमीन के साथ एनओसी जैसी समस्या नहीं आने दी जाएगी. एमओयू के बाद जिले में लगभग 7 हजार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. आने वाले समय में हम किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराएंगे. उद्योगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे. उम्मीद है कि जब राजस्थान का समिट होगा, तो 25 लाख हजार करोड़ के एमओयू होंगे.
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि इन्वेस्टर के लिए सबसे बड़ी जरूरत होती है बिजली-पानी और जमीन की. हम इन्वेस्टरों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. ईआरसीपी प्रोजेक्ट प्रदेश के औद्योगिक विकास में भी मिल का पत्थर साबित होगा. पिछली सरकार ने काली-सिंध जैसे बहु उद्देश्य प्रोजेक्ट को रोके रखा. हम टोंक में लगने वाले सभी औद्योगिक इकाइयों को पानी उपलब्ध कराएंगे. जिले के हर खेत को पानी मिलेगा. इस दौरान देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर और निवाई विधायक रामसहाय वर्मा के साथ ही जिला कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के उद्यमियों ने इस आयोजन में भाग लिया.