मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. फिलहाल बदमाश का एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज जारी है. मुजफ्फरपुर में तीन दिन के अंदर में दूसरा एनकाउंटर हुआ है.
मुजफ्फरपुर में मुठभेड़: दरअसल, बुधवार की सुबह साहेबगंज थाना के चौकीदार का सिर फोड़कर भागने वाले दो अपराधियो में से एक से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ साहेबगंज थाना के रामपुर भीखनपुर में हुई है. इस मुठभेड़ में अपराधी की ओर से दनादन फायरिंग की गई. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाई जो अपराधी को गोली लगी है. जख्मी अपराधी साहेबगंज थाना क्षेत्र के ईशा छपरा का रहने वाला विवेक कुमार है. वहीं दूसरा शातिर साहेबगंज थाना क्षेत्र के मोरहर का रहने वाला विक्की फरार है.
एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार: बिहार एसटीएफ की टीम ने दो कुख्यात विक्की और विवेक को पकड़कर साहेबगंज पुलिस को सौंपा था. दोनों को बीती देर रात कार्रवाई के बाद साहेबगंज थाने की पुलिस के हवाले सौप दिया गया था, लेकिन बुधवार सुबह दोनों अपराधी थाने के चौकीदार का सिर फोड़कर फरार हो गए थे.
चंवर में छिपा था अपराधी: घटना के बाद से एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में टीम छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की विवेक रामपुर भीखनपुर इलाके के चंवर में छिपा हुआ है. पुलिस के पहुंचते ही विवेक ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की गई. इसमें विवेक के पैर में गोली लग गई.
ये भी पढ़ें
चौकीदार का सिर फोड़कर पुलिस कस्टडी से दो अपराधी फरार, दोनों को बिहार एसटीएफ ने दबोचा था
मुजफ्फरपुर की सड़क पर बर्निंग बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान