अजमेर: मुख्यमंत्री रोजगार महोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को अजमेर में जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विभागों में नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 का आगाज हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने की.
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि 2014 से 2024 तक देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान निधि समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई, जिससे लोगों के जीवन में बदलाव आया. इसी तरह राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 100 दिन की कार्य योजना लेकर आए हैं, जो प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि पेपर लीक कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को जेल भेजने का काम भजनलाल सरकार ने किया है. प्रदेश को ईआरसीपी की सौगात मिली है. देश और प्रदेश की सरकार मिलकर हर वर्ग के लोगों के हित में काम कर रही है.
मां वाउचर योजना की शुरुआत: कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं के लिए मां वाउचर योजना शुरू की गई. योजना के तहत गर्भवती महिलाएं प्रसवकाल में एक बार अपने नजदीकी अधिकृत सोनोग्राफी सेंटर से नि:शुल्क सोनोग्राफी करवा सकेंगी. योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला को क्यूआर कोड दिया जाएगा जो अधिकृत सोनोग्राफी सेंटर को दिखाना होगा. सोनोग्राफी का भुगतान राजस्थान सरकार करेगी. योजना को गांव ढाणी तक पहुंचाया जाएगा. इस दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने तीन गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर योजना के तहत क्यूआर कोड दे कर योजना की शुरुआत की.