ETV Bharat / state

जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी को हाथी ने मार डाला, लोगों में दहशत का माहौल - ELEPHANT KILLED HUSBAND WIFE

उत्तराखंड में नहीं थम रहे वन्यजीवों के हमले, डोईवाला में जंगल गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

ELEPHANT KILLED HUSBAND WIFE
सड़क पर हाथी (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2025, 6:27 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 7:47 PM IST

डोईवाला: उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला डोईवाला से सामने आया है. जहां जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर और दहशत का माहौल है.

हाथी ने पति-पत्नी को मार डाला: जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला डोईवाला के अपर जौलीग्रांट का है. जहां आज सुबह घास लेने जंगल गए पति और पत्नी पर हाथी ने हमला कर दिया. जिसमें राजेंद्र पंवार (उम्र 70 वर्ष) और उनकी पत्नी सुशीला देवी (उम्र 65 वर्ष) की मौत हो गई. जब अन्य ग्रामीण जंगल में घास लेने गए तो उन्हें दोनों पति-पत्नी के शव पड़े मिले.

जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और ग्रामीणों को दी थी. बताया जा रहा है कि दोनों रोजाना घास लेने के लिए जंगल जाया करते थे, लेकिन बुधवार को सुबह जब वो घास लेने जंगल गए तो हाथी ने उन पर हमला कर दिया. हाथी ने दोनों को बुरी तरह से कुचलकर मार डाला.

बेहद मिलनसार थे पति-पत्नी: वहीं, पूर्व सभासद राकेश डोभाल ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा के उपाय करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी बेहद मिलनसार थे. जो पशुओं के लिए चारे के लिए अक्सर जंगल जाया करते थे.

हाथी की हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों शवों को जंगल से बाहर लाया गया और हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भिजवाया गया. जहां दोनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है. जल्द ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. - एनएल डोभाल, रेंज अधिकारी

ये भी पढ़ें-

डोईवाला: उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला डोईवाला से सामने आया है. जहां जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर और दहशत का माहौल है.

हाथी ने पति-पत्नी को मार डाला: जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला डोईवाला के अपर जौलीग्रांट का है. जहां आज सुबह घास लेने जंगल गए पति और पत्नी पर हाथी ने हमला कर दिया. जिसमें राजेंद्र पंवार (उम्र 70 वर्ष) और उनकी पत्नी सुशीला देवी (उम्र 65 वर्ष) की मौत हो गई. जब अन्य ग्रामीण जंगल में घास लेने गए तो उन्हें दोनों पति-पत्नी के शव पड़े मिले.

जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और ग्रामीणों को दी थी. बताया जा रहा है कि दोनों रोजाना घास लेने के लिए जंगल जाया करते थे, लेकिन बुधवार को सुबह जब वो घास लेने जंगल गए तो हाथी ने उन पर हमला कर दिया. हाथी ने दोनों को बुरी तरह से कुचलकर मार डाला.

बेहद मिलनसार थे पति-पत्नी: वहीं, पूर्व सभासद राकेश डोभाल ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा के उपाय करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी बेहद मिलनसार थे. जो पशुओं के लिए चारे के लिए अक्सर जंगल जाया करते थे.

हाथी की हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों शवों को जंगल से बाहर लाया गया और हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भिजवाया गया. जहां दोनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है. जल्द ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. - एनएल डोभाल, रेंज अधिकारी

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 8, 2025, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.