ETV Bharat / state

गांवों में बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने दिया नावां SDM कार्यालय पर धरना - Electricity supply crisis - ELECTRICITY SUPPLY CRISIS

बिजली आपूर्ति का संकट अब धीरे धीरे गहराता जा रहा है. गांवों में रात होते ही बिजली काट ली जाती है, जो अगले दिन सुबह तक आती है. इससे ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित होती है. ​अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण नावां उपखंड कार्यालय में आए और प्रदर्शन किया.

Electricity supply crisis
नावां SDM कार्यालय पर धरना (photo etv bharat kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 1:16 PM IST

ग्रामीणों ने दिया नावां SDM कार्यालय पर धरना (video etv bharat kuchamancity)

कुचामनसिटी. नावां उपखंड में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया. कई सरपंच भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अधिकारियों के ख़िलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसी ने सहायक अभियंता को धक्का भी मार दिया.

पांचोता सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि नावां पंचायत समिति के सरपंचों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि आज बिजली की समस्या का समाधान करके ही यहां से जाएंगे अन्यथा ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में और भी लोग यहां आकर धरना देंगे.

पढ़ें: भीषण गर्मी में बिजली संकट : 9 दिन में कॉल सेंटर पर आई 1.50 लाख शिकायतें, निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ने अटेंड किया कॉल

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डिस्कॉम के अधिकारी फोन करने पर भी सही जवाब नहीं देते. इस भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बंद करने से जनता का बुरा हाल है. हर तरफ बिजली व पानी की समस्या है. इसे लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है. सरपंचों ने शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक निरन्तर बिजली सप्लाई देने और अघोषित कटौती बंद करने की मांग की.

यहां 132 केवी के सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली कटौती के लिए आगे से आदेश आते हैं और मांग की तुलना में बिजली कम होने के कारण सप्लाई बंद करनी पड़ती है. सरपंचों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हमें सिर्फ समस्या समाधान चाहिए, चाहे इसके लिए नमक खारडों की बिजली सप्लाई बंद करनी पड़े या अन्य शहर की. सरपंचों ने नमक खारडों में बिजली देने व नमक व्यापारियों से कमीशन लेने का डिस्कॉम अधिकारियों पर आरोप लगाया.

एईएन को धक्का दिया: SDM कार्यालय में सहायक अभियंता के आते ही महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. भीड़ में से किसी ने सहायक अभियंता का कॉलर पकड़ कर धक्का दे दिया. पुलिस ने बीच बचाव कर AEN को कार्यालय में बिठाया.

ग्रामीणों ने दिया नावां SDM कार्यालय पर धरना (video etv bharat kuchamancity)

कुचामनसिटी. नावां उपखंड में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया. कई सरपंच भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अधिकारियों के ख़िलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसी ने सहायक अभियंता को धक्का भी मार दिया.

पांचोता सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि नावां पंचायत समिति के सरपंचों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि आज बिजली की समस्या का समाधान करके ही यहां से जाएंगे अन्यथा ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में और भी लोग यहां आकर धरना देंगे.

पढ़ें: भीषण गर्मी में बिजली संकट : 9 दिन में कॉल सेंटर पर आई 1.50 लाख शिकायतें, निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ने अटेंड किया कॉल

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डिस्कॉम के अधिकारी फोन करने पर भी सही जवाब नहीं देते. इस भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बंद करने से जनता का बुरा हाल है. हर तरफ बिजली व पानी की समस्या है. इसे लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है. सरपंचों ने शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक निरन्तर बिजली सप्लाई देने और अघोषित कटौती बंद करने की मांग की.

यहां 132 केवी के सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली कटौती के लिए आगे से आदेश आते हैं और मांग की तुलना में बिजली कम होने के कारण सप्लाई बंद करनी पड़ती है. सरपंचों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हमें सिर्फ समस्या समाधान चाहिए, चाहे इसके लिए नमक खारडों की बिजली सप्लाई बंद करनी पड़े या अन्य शहर की. सरपंचों ने नमक खारडों में बिजली देने व नमक व्यापारियों से कमीशन लेने का डिस्कॉम अधिकारियों पर आरोप लगाया.

एईएन को धक्का दिया: SDM कार्यालय में सहायक अभियंता के आते ही महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. भीड़ में से किसी ने सहायक अभियंता का कॉलर पकड़ कर धक्का दे दिया. पुलिस ने बीच बचाव कर AEN को कार्यालय में बिठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.