ETV Bharat / state

राजस्थान में बिजली संकट: मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश की अवहेलना, सहायक अभियंता पर गिरी गाज - Electricity crisis in Rajasthan - ELECTRICITY CRISIS IN RAJASTHAN

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट चल रहा है, जिसके चलते सभी विद्युत कर्मचारियों को मुख्यालय न छोड़ने के आदेश दिए गए थे. इस आदेश की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई करते हुए जयपुर डिस्कॉम ने बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया है.

ELECTRICITY CRISIS IN RAJASTHAN
मुख्यालय न छोड़ने का आदेश के आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 9:59 AM IST

जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट के चलते डिस्कॉम अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. उनके मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी है. इसके बावजूद मुख्यालय छोड़ने पर जयपुर डिस्कॉम में एक सहायक अभियंता (एईएन) को निलंबित किया गया है.

मुख्यालय पर मौजूद रहने के आदेशों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई करते हुए जयपुर डिस्कॉम ने बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के सहायक अभियंता (ओ एंड एम) जमनालाल मीणा को निलंबित कर दिया है. जयपुर डिस्कॉम के सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर निलंबन काल में उन्हें अधीक्षण अभियंता कार्यालय (ओ एंड एम) बूंदी में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (डिस्कॉम) ने गत दिनों एक आदेश जारी कर प्रदेश में सभी फील्ड अभियंताओं को भीषण गर्मी के दृष्टिगत मुख्यालय पर मौजूद रहकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद सहायक अभियंता जमनालाल मीणा उच्चाधिकारियों को सूचित किए बिना मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- बिजली कनेक्शन की पेंडेंसी पर ऊर्जा विभाग सख्त, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Energy Department Strict

मंत्री और मुख्यमंत्री ने भी दिए बयान : भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट को लेकर पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भी चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि सभी डिस्कॉम कर्मचारी और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यलय पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी कहा था कि इस समस्या के समाधान को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट के चलते डिस्कॉम अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. उनके मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी है. इसके बावजूद मुख्यालय छोड़ने पर जयपुर डिस्कॉम में एक सहायक अभियंता (एईएन) को निलंबित किया गया है.

मुख्यालय पर मौजूद रहने के आदेशों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई करते हुए जयपुर डिस्कॉम ने बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के सहायक अभियंता (ओ एंड एम) जमनालाल मीणा को निलंबित कर दिया है. जयपुर डिस्कॉम के सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर निलंबन काल में उन्हें अधीक्षण अभियंता कार्यालय (ओ एंड एम) बूंदी में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (डिस्कॉम) ने गत दिनों एक आदेश जारी कर प्रदेश में सभी फील्ड अभियंताओं को भीषण गर्मी के दृष्टिगत मुख्यालय पर मौजूद रहकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद सहायक अभियंता जमनालाल मीणा उच्चाधिकारियों को सूचित किए बिना मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- बिजली कनेक्शन की पेंडेंसी पर ऊर्जा विभाग सख्त, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Energy Department Strict

मंत्री और मुख्यमंत्री ने भी दिए बयान : भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट को लेकर पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भी चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि सभी डिस्कॉम कर्मचारी और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यलय पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी कहा था कि इस समस्या के समाधान को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.