ETV Bharat / state

खाटूश्याम जी के दर्शन कर बस में लौट रहे थे यात्री, बस पर गिरा 11 हजार केवी का विद्युत तार, 5 यात्री झुलसे

खाटूश्याम जी के दर्शन कर भरतपुर के नदबई लौट रही यात्रियों से भरी बस पर 11 हजार केवी का विद्युत तार गिर गया. इसके चलते 5 यात्री झुलस गए.

5 passengers burnt
5 यात्री झुलसे
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 9:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 11:20 PM IST

बस पर गिरा 11 हजार केवी का विद्युत तार, 5 यात्री झुलसे.

भरतपुर. खाटूश्याम जी के दर्शन कर गांव लौट रही यात्रियों से भरी बस पर शनिवार शाम 11 हजार केवी विद्युत तार गिर पड़ा. नदबई क्षेत्र के गांव भटावली के पास हुई घटना में विद्युत तार के करंट से धमाके के साथ बस के सारे शीशे टूट गए, बस के टायर बर्स्ट हो गए. बस में बैठे यात्री करंट की चपेट आ गए, जिसमें 5 यात्री झुलसकर घायल हो गए. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को ग्रामीणों की मदद से एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया.

एक यात्री नरेंद्र ने बताया कि गांव पपरेरा निवासी करीब 80 श्रद्धालु बस से खाटूश्याम जी के दर्शन कर गांव लौट रहे थे. शनिवार शाम को बस जैसे ही नदबई कस्बा से आगे भटावली गांव के पास पहुंची. वैसे ही बस पर 11 हजार केवी का तार आकर गिरा. विद्युत तार जैसे ही बस पर गिरा, तेज धमाके के साथ बस के सभी शीशे टूट गए. बस में करंट दौड़ गया.

पढ़ें: उदयपुर में बेकरी में लगी आग, एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत, दो लोग झुलसे

करंट की चपेट में आने और धमाके की आवाज से बस में चीख पुकार मच गई. यात्री जान बचाकर गिरते-पड़ते बस से बाहर की तरफ भागे. कुछ यात्री करंट की चपेट में आने की वजह से झुलस गए. आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर बस के पास पहुंचे और घायल यात्रियों को बाहर निकाला.

पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से टकराया कांवड़ियों का डीजे, 6 की दर्दनाक मौत, कई झुलसे

यात्री नरेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने मदद कर सभी घायलों को वाहनों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना में 5 साल के बच्चे समेत पांच यात्री घायल हो गए. घायलों में पपरेरा निवासी 5 साल का हर्ष, राजकुमार (22), साधु मनोहरदास (67), मोहनदेई (60) और राजकुमारी (28) शामिल हैं. यात्री नरेंद्र ने बताया कि करंट की वजह से धमाके के साथ बस के सभी टायर बर्स्ट हो गए.

बस पर गिरा 11 हजार केवी का विद्युत तार, 5 यात्री झुलसे.

भरतपुर. खाटूश्याम जी के दर्शन कर गांव लौट रही यात्रियों से भरी बस पर शनिवार शाम 11 हजार केवी विद्युत तार गिर पड़ा. नदबई क्षेत्र के गांव भटावली के पास हुई घटना में विद्युत तार के करंट से धमाके के साथ बस के सारे शीशे टूट गए, बस के टायर बर्स्ट हो गए. बस में बैठे यात्री करंट की चपेट आ गए, जिसमें 5 यात्री झुलसकर घायल हो गए. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को ग्रामीणों की मदद से एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया.

एक यात्री नरेंद्र ने बताया कि गांव पपरेरा निवासी करीब 80 श्रद्धालु बस से खाटूश्याम जी के दर्शन कर गांव लौट रहे थे. शनिवार शाम को बस जैसे ही नदबई कस्बा से आगे भटावली गांव के पास पहुंची. वैसे ही बस पर 11 हजार केवी का तार आकर गिरा. विद्युत तार जैसे ही बस पर गिरा, तेज धमाके के साथ बस के सभी शीशे टूट गए. बस में करंट दौड़ गया.

पढ़ें: उदयपुर में बेकरी में लगी आग, एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत, दो लोग झुलसे

करंट की चपेट में आने और धमाके की आवाज से बस में चीख पुकार मच गई. यात्री जान बचाकर गिरते-पड़ते बस से बाहर की तरफ भागे. कुछ यात्री करंट की चपेट में आने की वजह से झुलस गए. आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर बस के पास पहुंचे और घायल यात्रियों को बाहर निकाला.

पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से टकराया कांवड़ियों का डीजे, 6 की दर्दनाक मौत, कई झुलसे

यात्री नरेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों ने मदद कर सभी घायलों को वाहनों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना में 5 साल के बच्चे समेत पांच यात्री घायल हो गए. घायलों में पपरेरा निवासी 5 साल का हर्ष, राजकुमार (22), साधु मनोहरदास (67), मोहनदेई (60) और राजकुमारी (28) शामिल हैं. यात्री नरेंद्र ने बताया कि करंट की वजह से धमाके के साथ बस के सभी टायर बर्स्ट हो गए.

Last Updated : Feb 3, 2024, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.