ETV Bharat / state

औरंगाबाद में चुनाव प्रचार खत्म, BJP और RJD के बीच सीधा मुकाबला, 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट - AURANGABAD LOK SABHA SEAT - AURANGABAD LOK SABHA SEAT

LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. पहले फेज में बिहार के चार जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में 19 अप्रैल को चुनाव है. यहां मुख्य मुकाबला लगातार तीन बार सांसद रहे एनडीए के सुशील कुमार सिंह और आरजेडी के अभय कुशवाहा के बीच है.

औरंगाबाद लोकसभा चुनाव
औरंगाबाद लोकसभा चुनाव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 5:34 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है.प्रचार की समाप्ति तक भी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जितवाने के लिए मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहतीं. यहां दो ध्रुवों के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है. इस बार निश्चित रूप से ये मुकाबला NDA के सुशील कुमार सिंह और महागठबंधन अभय कुशवाहा के बीच ही होगा. हालांकि सात अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं.

औरंगाबाद लोकसभा चुनाव
औरंगाबाद लोकसभा चुनाव

जातीय गणित के यहां मायने हैं?: औरंगाबाद सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो परिसीमन के बाद सबसे ज्यादा वोटर राजपूत वोट लगभग 2 लाख के आसपास है. वहीं यादव मतदाता लगभग 2.5 लाख, कुशवाहा मतदाता 2.5 लाख, वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 1.5 लाख के करीब है. वहीं भूमिहारों की वोट 1 लाख से ज्यादा है.

Aurangabad GFX
Aurangabad GFX

अतिपिछड़ा वोट सबसे निर्णायक: जातीय समीकरण में यहां दलित और महादलितों का वोट भी लगभग लगभग 19 फीसदी यानी 2 लाख से ज्यादा है. यहां सबसे निर्णायक वोट अतिपिछड़ा का है. जिनका वोट भी लगभग 3 लाख से ज्यादा है. इसमें भाजपाई राजपूत प्रत्याशी सुशील सिंह अपनी जाति को लेकर पक्के हैं तो अभय कुशवाहा राजद के आधार वोट यादव और कुशवाहा को अपने साथ मानकर चल रहे हैं.

Aurangabad GFX
Aurangabad GFX

तीनों विधानसभा क्षेत्र पर महागठबंधन का कब्जा: वर्तमान में इस लोकसभा क्षेत्र में औरंगाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र पर महागठबंधन का कब्जा है. जिसमें कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश राम, औरंगाबाद सदर से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह और रफीगंज से राष्ट्रीय जनता दल के मोहम्मद नेहालुद्दीन हैं. वहीं इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गया जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर, टिकारी से हिंदुस्तानी एवं मोर्चा सेक्युलर और गुरुआ से राष्ट्रीय जनता दल का विधायक हैं.

"चुनाव मैं नहीं जनता लड़ रही है. जनता बदलाव चाहती है. जनता अपना भाई और बेटा चाहती है. क्षेत्र में वर्तमान सांसद ने कोई भी काम नहीं किया है. वे चुनौती देते हैं कि सुशील सिंह अपने 15 वर्षों के कार्यकाल का कोई एक काम गिनवा दें. जनता ऊब चुकी है. इसलिए लगातार क्षेत्र में उन्हें प्यार मिल रहा है और इस बार चुनाव लोगों के आशीर्वाद से भारी भागवत से जीतेंगे." -अभय कुशवाहा, राजद प्रत्याशी

कांटे की होगी टक्कर: वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिन्हा के अनुसार इस बार कांटे की टक्कर है. पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय जनता पार्टी को अधिक मेहनत करनी पड़ रही है. हालांकि राजद के प्रत्याशी नए हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी पकड़ ज्यादा है. पिछले चुनाव परिणाम को देखते हुए यह साफ है कि इस बार लड़ाई का परिणाम पता लगाना मुश्किल है. दोनों गठबंधन की लड़ाई चरम पर पहुंच गई है. जहां अंदाजा लगाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इस बार का परिणाम बमुश्किल 10 हजार से 15 हजार वोटों के बीच होगा.

"जनता का विश्वास उनपर हमेशा से रहा है. वे लगातार तीन बार और कुल मिलाकर 4 बार औरंगाबाद से सांसद रह चुके हैं. चुनाव वे नहीं जनता लड़ती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां, राम मंदिर निर्माण और जनता का आशीर्वाद से वे पुनः सांसद बनेंगे." -सुशील कुमार सिंह, सांसद

मोदी, योगी और नीतीश ने की चुनावी सभा: इस चुनाव में अपने प्रत्याशियों के जीत के लिए औरंगाबाद लोकसभा में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन ने की जान लगा दी है. एक तरफ जहां एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और चिराग पासवान ने सभा की. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी के साथ मिलकर मैदान संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें

औरंगाबाद लोकसभा चुनाव 2024 : जानिए किनके बीच होगा मुकाबला, मतदान की तारीख और नतीजों का दिन - Aurangabad Lok Sabha Seat

Bihar Lok Sabha Election Dates: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में होगा मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनाव : बिहार के 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 वोटर तैयार, नए की संख्या भी बढ़ी

बिहार में फेक न्यूज और अफवाहों पर नकेल कसेगा EC, लोकसभा चुनाव के दौरान रहेगी पैनी नजर

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है.प्रचार की समाप्ति तक भी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जितवाने के लिए मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहतीं. यहां दो ध्रुवों के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है. इस बार निश्चित रूप से ये मुकाबला NDA के सुशील कुमार सिंह और महागठबंधन अभय कुशवाहा के बीच ही होगा. हालांकि सात अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं.

औरंगाबाद लोकसभा चुनाव
औरंगाबाद लोकसभा चुनाव

जातीय गणित के यहां मायने हैं?: औरंगाबाद सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो परिसीमन के बाद सबसे ज्यादा वोटर राजपूत वोट लगभग 2 लाख के आसपास है. वहीं यादव मतदाता लगभग 2.5 लाख, कुशवाहा मतदाता 2.5 लाख, वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 1.5 लाख के करीब है. वहीं भूमिहारों की वोट 1 लाख से ज्यादा है.

Aurangabad GFX
Aurangabad GFX

अतिपिछड़ा वोट सबसे निर्णायक: जातीय समीकरण में यहां दलित और महादलितों का वोट भी लगभग लगभग 19 फीसदी यानी 2 लाख से ज्यादा है. यहां सबसे निर्णायक वोट अतिपिछड़ा का है. जिनका वोट भी लगभग 3 लाख से ज्यादा है. इसमें भाजपाई राजपूत प्रत्याशी सुशील सिंह अपनी जाति को लेकर पक्के हैं तो अभय कुशवाहा राजद के आधार वोट यादव और कुशवाहा को अपने साथ मानकर चल रहे हैं.

Aurangabad GFX
Aurangabad GFX

तीनों विधानसभा क्षेत्र पर महागठबंधन का कब्जा: वर्तमान में इस लोकसभा क्षेत्र में औरंगाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र पर महागठबंधन का कब्जा है. जिसमें कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश राम, औरंगाबाद सदर से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह और रफीगंज से राष्ट्रीय जनता दल के मोहम्मद नेहालुद्दीन हैं. वहीं इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गया जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर, टिकारी से हिंदुस्तानी एवं मोर्चा सेक्युलर और गुरुआ से राष्ट्रीय जनता दल का विधायक हैं.

"चुनाव मैं नहीं जनता लड़ रही है. जनता बदलाव चाहती है. जनता अपना भाई और बेटा चाहती है. क्षेत्र में वर्तमान सांसद ने कोई भी काम नहीं किया है. वे चुनौती देते हैं कि सुशील सिंह अपने 15 वर्षों के कार्यकाल का कोई एक काम गिनवा दें. जनता ऊब चुकी है. इसलिए लगातार क्षेत्र में उन्हें प्यार मिल रहा है और इस बार चुनाव लोगों के आशीर्वाद से भारी भागवत से जीतेंगे." -अभय कुशवाहा, राजद प्रत्याशी

कांटे की होगी टक्कर: वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिन्हा के अनुसार इस बार कांटे की टक्कर है. पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय जनता पार्टी को अधिक मेहनत करनी पड़ रही है. हालांकि राजद के प्रत्याशी नए हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी पकड़ ज्यादा है. पिछले चुनाव परिणाम को देखते हुए यह साफ है कि इस बार लड़ाई का परिणाम पता लगाना मुश्किल है. दोनों गठबंधन की लड़ाई चरम पर पहुंच गई है. जहां अंदाजा लगाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इस बार का परिणाम बमुश्किल 10 हजार से 15 हजार वोटों के बीच होगा.

"जनता का विश्वास उनपर हमेशा से रहा है. वे लगातार तीन बार और कुल मिलाकर 4 बार औरंगाबाद से सांसद रह चुके हैं. चुनाव वे नहीं जनता लड़ती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां, राम मंदिर निर्माण और जनता का आशीर्वाद से वे पुनः सांसद बनेंगे." -सुशील कुमार सिंह, सांसद

मोदी, योगी और नीतीश ने की चुनावी सभा: इस चुनाव में अपने प्रत्याशियों के जीत के लिए औरंगाबाद लोकसभा में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन ने की जान लगा दी है. एक तरफ जहां एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और चिराग पासवान ने सभा की. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी के साथ मिलकर मैदान संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें

औरंगाबाद लोकसभा चुनाव 2024 : जानिए किनके बीच होगा मुकाबला, मतदान की तारीख और नतीजों का दिन - Aurangabad Lok Sabha Seat

Bihar Lok Sabha Election Dates: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में होगा मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनाव : बिहार के 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 329 वोटर तैयार, नए की संख्या भी बढ़ी

बिहार में फेक न्यूज और अफवाहों पर नकेल कसेगा EC, लोकसभा चुनाव के दौरान रहेगी पैनी नजर

Last Updated : Apr 17, 2024, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.