ETV Bharat / state

घर से मतदान कर बुजुर्गों के चेहरे पर छाई खुशी, 100 वर्षीय मतदाता ने डाला वोट - vote for home - VOTE FOR HOME

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर झालावाड़ में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान की सुविधा का लाभ उठाया और अपने मत का प्रयोग किया.

vote for home
vote for home
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 9:47 PM IST

झालावाड़. लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को होम वोटिंग करवाई गई. इस दौरान जिले में 262 वरिष्ठ मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया. 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता रखने वाले 132 विशेष योग्यजन मतदाताओं ने भी इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया. होम वोटिंग के जरिए मतदान करने के बाद मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपने हिस्सेदारी होने पर खुशी जाहिर की. वहीं, आमजन से भी आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने की अपील की.

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं तथा 40% से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को रविवार को होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई गई है. इस प्रक्रिया में मतदान दलों ने पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से बुजुर्गों का मतदान करवाया. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के दौरान मतदाताओं एवं दिव्यांगजनों में मतदान के प्रति उत्साह नजर आया. इस दौरान मतदाताओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और होम वोटिंग की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें-नागौर में होम वोटिंग शुरू, नागौर लोकसभा क्षेत्र में हैं 1558 होम वोटर, मतदान दल घर-घर जाकर डलवा रहे हैं वोट - Loksabha Election 2024

100 वर्षीय रघुनाथ ने किया मतदान : विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना के ग्राम मोड़ी निवासी 100 वर्षीय बुर्जुग रघुनाथ ने रविवार को होम वोटिंग के जरिए अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी ढलती उम्र के कारण वे मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ थे, उन्हें मतदान केंद्र पर पहुचने के लिए किसी परिवारजन के सहारे की जरूरत होती थी. ऐसे में कई बार स्वास्थ्य कारणों के कारण उन्हें मतदान से वंचित होना पड़ता था. उन्होंने निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की पहल को काफी सराहनीय बताया. इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की लोकतंत्र के इस त्यौहार में अपना मतदान अवश्य करें.

दिव्यांग की मतदान करने की इच्छा हुई पूरी : दिव्यांगजन रियाज मोहम्मद ने पहली बार घर से ही अपना मतदान किया. उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि एक दिन वो अपने घर से वोट डाल सकेंगे, लेकिन निर्वाचन आयोग की पहल से विशेष योग्यजनों को घर से मतदान करने की इच्छा पूरी हो सकी. इससे पहले विशेष योग्यजनों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष सहारे की आवश्यकता पड़ती थी. नई व्यवस्था से अब विशेष योग्यजनों को घर बैठे ही मतदान की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

झालावाड़. लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को होम वोटिंग करवाई गई. इस दौरान जिले में 262 वरिष्ठ मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया. 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता रखने वाले 132 विशेष योग्यजन मतदाताओं ने भी इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया. होम वोटिंग के जरिए मतदान करने के बाद मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपने हिस्सेदारी होने पर खुशी जाहिर की. वहीं, आमजन से भी आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने की अपील की.

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं तथा 40% से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को रविवार को होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई गई है. इस प्रक्रिया में मतदान दलों ने पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से बुजुर्गों का मतदान करवाया. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के दौरान मतदाताओं एवं दिव्यांगजनों में मतदान के प्रति उत्साह नजर आया. इस दौरान मतदाताओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और होम वोटिंग की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें-नागौर में होम वोटिंग शुरू, नागौर लोकसभा क्षेत्र में हैं 1558 होम वोटर, मतदान दल घर-घर जाकर डलवा रहे हैं वोट - Loksabha Election 2024

100 वर्षीय रघुनाथ ने किया मतदान : विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना के ग्राम मोड़ी निवासी 100 वर्षीय बुर्जुग रघुनाथ ने रविवार को होम वोटिंग के जरिए अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी ढलती उम्र के कारण वे मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ थे, उन्हें मतदान केंद्र पर पहुचने के लिए किसी परिवारजन के सहारे की जरूरत होती थी. ऐसे में कई बार स्वास्थ्य कारणों के कारण उन्हें मतदान से वंचित होना पड़ता था. उन्होंने निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की पहल को काफी सराहनीय बताया. इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की लोकतंत्र के इस त्यौहार में अपना मतदान अवश्य करें.

दिव्यांग की मतदान करने की इच्छा हुई पूरी : दिव्यांगजन रियाज मोहम्मद ने पहली बार घर से ही अपना मतदान किया. उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि एक दिन वो अपने घर से वोट डाल सकेंगे, लेकिन निर्वाचन आयोग की पहल से विशेष योग्यजनों को घर से मतदान करने की इच्छा पूरी हो सकी. इससे पहले विशेष योग्यजनों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष सहारे की आवश्यकता पड़ती थी. नई व्यवस्था से अब विशेष योग्यजनों को घर बैठे ही मतदान की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.