मोतिहारीः बिहार में पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई शहर रक्सौल के रहने वाले एक व्यवसायी के यहां इडी और इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. अधिकारियों ने एक साथ व्यवसायी के कई ठिकानों पर छापेमारी की और कागजातों की जांच की. सुबह से शुरु हुई रेड शाम तक जारी रही. हालांकि, अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.
मोतिहारी में ईडी और आईटी का छापा : मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल हांडी बाजार के रहने वाले रामाशंकर प्रसाद के यहां प्राइवेट नंबर की कई गाड़ियों से ED और IT के अधिकारियों की टीम पटना से पहुंची. जिनके सहयोग के लिए स्थानीय थाना की टीम भी साथ थी.
व्यवसायी के कई ठिकानों पर रेड : अधिकारियों की टीम ने रामाशंकर प्रसाद के घर के सभी लोगों के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया. फिर घर के अंदर के लोगों को बाहर जाने और बाहर के लोग को अंदर आने से रोक दिया. अधिकारियों की टीम ने घर में तलाशी के दौरान कई कागजातों की जांच की और घर के लोगों से पूछताछ की. अधिकारियों की टीम ने व्यवसायी रामाशंकर प्रसाद के हांडी बाजार और नागा रोड के आवास सहित कई जगहों पर एक साथ छापा मारा.
बरामदगी को लेकर ईडी-आईटी ने नहीं दी जानकारी : रामाशंकर प्रसाद के यहां से कई जमीन के दस्तावेज और प्रॉपर्टी के एग्रीमेंट के कागज बरामद होने की जानकारी मिली है. अधिकारियों की टीम छापेमारी के संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. इसके अलावा अभी क्या कुछ उनके घर से बरामद हुआ है जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की ओर से जानकारी दी जाएगी.