गया : गया के पाई बीघा ओपी में ड्यूटी में मौजूद होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई है. होमगार्ड के जवान की मौत के बाद पाई बीघा ओपी में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने होमगार्ड के जवान के मौत की पुष्टि की. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं, होमगार्ड जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.
गया में होमगार्ड जवान की मौत : जानकारी के अनुसार, मृत होमगार्ड जवान गया जिले के टिकारी थाना अंतर्गत जलालपुर गांव निवासी 58 वर्षीय हरिद्वार यादव बताए गए हैं. होमगार्ड जवान हरिद्वार यादव 13165 बैच नंबर के गृहरक्षक थे. यह पिछले ढाई वर्ष से अधिक समय से पाई बीघा ओपी में ड्यूटी पर लगाए गए थे और ओपी में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. होमगार्ड जवान की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.
अचानक सुस्त पड़े और दम तोड़ दिया : होमगार्ड जवान की मौत का कारण हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वे ड्यूटी पर ओपी में तैनात थे. इस बीच अचानक वे सुस्त पड़ गए. उन्हें बेसुध हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पाई ओपी प्रभारी ने बताया कि, ''पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस होमगार्ड जवान की मौत के मामले में आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया को पूरा कर रही है.''
ये भी पढ़ें :-
सहरसा में होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत, सरकारी काम से जा रहे थे टीओपी थाना
सिवान में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की संदिग्ध मौत, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप