झालावाड़. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में गत दिनों वैष्णो देवी जा रहे तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले में 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. इस घटना से आहत विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को झालावाड़ के मिनी सचिवालय में जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. इस दौरान हिंदूवादी संगठनों ने केंद्र सरकार से जिहादी आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इसको लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया.
इससे पहले सभी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता झालावाड़ के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर इकट्ठा हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां उनके द्वारा आतंकी संगठनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर अजय सिंह को अपना ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की सरकार से मांग की.
इस दौरान प्रदर्शन में शामिल रही दुर्गा वाहिनी की महिला कार्यकर्ताओं ने भी हाल ही में हुई अजमेर में लव जिहाद के माध्यम से बालिकाओं के शोषण की घटना को लेकर आक्रोश जताया. इस दौरान दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को लव जिहादियों के खिलाफ कड़ा कानून बनना चाहिए, जिससे इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके.