पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में बीती रात झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से एक तरफ जहां किसानों के बीच खुशी का माहौल हो गया. तो वहीं, शहर वासियों के लिए यह बारिश आफत बन गई है. हर गली मोहल्ले में पानी भर जाने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कमर भर पानी भरा: इसके अलावा कई सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में भी पानी भर गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पटना गया रेल खंड के डुमरी जंक्शन के अंडरपास में कमर भर पानी आने से आवागमन पूर्णता बाधित हो गई है. डुमरी जंक्शन के पास ऑटो और स्कॉर्पियो की गाड़ी भी इस अंडरपास में फंस गई है. लोग किसी तरह से फंसे हुए गाड़ी को निकाल रहे हैं.
बच्चों की पढ़ाई प्रभावित: बताया जा रहा कि धनरूआ के पनपुरा प्राथमिक विद्यालय में भी पानी भर जाने से पढ़ाई प्रभावित हो चुकी हैं. इसके अलावा मसौढ़ी के गांधी मैदान के पोस्ट इलाके में सड़क पर तकरीबन तीन फीट पानी आ गया है, जिससे लोगों के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसौढ़ी के स्टेशन रोड और सब्जी मंडी की सड़क झील में तब्दील हो गई है. इस बारिश ने नगर परिषद के मानसून की तैयारी को धराशाई कर दिया है.
'मसौढ़ी में जिस तरह से बारिश हो रही है और हर गली मोहल्ले में जल जमाव हो रहा है. ऐसे में नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह से मानसून की तैयारी में फेल हो चुका है. उनकी तैयारी में सिर्फ दिखावा है.' - सुनीता कुमारी, पूर्व अध्यक्ष, नगर परिषद, मसौढ़ी
बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट: बता दें कि देश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों मॉनसून पहुंच चुका है. इसके प्रभाव से आज और आने वाले कुछ दिनों में बिहार के भी कई हिस्सों में भीषण बारिश होने के आसार हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है.
इसे भी पढ़े- NH-22 की बदतर हालत, नदवां बाजार की सड़क पर पानी जमा, आंदोलन के मूड में लोग - Roads became lakes in Masaurhi