भिंड. कड़ी सुरक्षा के बावजूद ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior railway station) पर दो शराबियों ने जमकर हंगामा किया. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर नशे में धुत्त दो यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर बैठे एक दिव्यांग भिखारी की बेरहमी से पिटाई कर दी. आसपास खड़े लोग भी तमाशबीन बने रहे लेकिन उसे बचाने का प्रयास किसी ने नहीं किया. यहां तक कि किसी ने सुरक्षाकर्मियों को जानकारी देने की जहमत तक नहीं उठाई. घटना बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात की बताई जा रही है. वहीं इस हंगामे और मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्टेशन प्रबंधन को घटना की जानकारी नहीं
वहीं इस मामले को लेकर ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि दिव्यांग भिखारी की पिटाई करने वाले रेलवे स्टेशन के कर्मचारी थे. उन्हें दिव्यांग पर शक था कि उसने चादर चोरी की है. जबकि दिव्यांग बार-बार चोरी की बात से इनकार कर रहा था. खास बात यह है कि प्लेटफार्म पर उस समय अच्छी खासी यात्रियों की भीड़ थी लेकिन किसी ने भी इस दिव्यांग को बचाने की कोशिश नहीं की. हद तो तब हो गई जब एक कथित रेलवे कर्मी इस दिव्यांग की छाती पर खड़ा हो गया. रेलवे अधिाकारियों ने ऐसी किसी घटना के होने से इनकार कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.