कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख गांव के साथ लगते काहू नाले में बीते दोपहर बाद पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था. भूस्खलन के कारण चार व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए थे. जिनमें तीन सुरक्षित थे और एक जेसीबी का चालक दब गया था. ऐसे में अब शुक्रवार को पुलिस की टीम ने बर्फ में दबे चालक का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि काहू नाले में प्रोजेक्ट के कार्य के लिए जेसीबी के माध्यम से खुदाई की जा रही थी. ऐसे में अचानक पहाड़ी से हिमस्खलन हुआ और इसमें जेसीबी का चालक राजेश कुमार चपेट में आ गया. बाकी तीन लोग सुरक्षित रहे. मनाली पुलिस के द्वारा वीरवार से ही रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया गया था और अब शुक्रवार को रेस्क्यू टीम व पुलिस की टीम ने मिलकर शव को बर्फ से बाहर निकाल लिया है. पुलिस के द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सब परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं पुलिस के द्वारा इस बारे कंपनी प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है.