ETV Bharat / state

नोएडा में बिल्डर ने की आत्महत्या, कई दिन से थे डिप्रेशन के शिकार - नोएडा में बिल्डर ने की आत्महत्या

Builder committed suicide In Noida: नोएडा में ड्रीमलैंड प्रमोटर एंड कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पवन भड़ाना ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बिल्डर के खिलाफ विभिन्न थानों में कई FIR दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 3:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक बिल्डर ने आत्महत्या कर ली. ड्रीमलैंड प्रमोटर एंड कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पवन भड़ाना का शव सेक्टर 93 स्थित उनके आवास से मिला. बताया जा रहा है कि बिल्डर के खिलाफ विभिन्न थानों में कई FIR दर्ज हैं. कुछ समय पहले ही बिल्डर जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आए थे और कई दिनों से मानसिक तनाव में थे. उनके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर 93 स्थित पार्श्व नाथ सोसाइटी में रहने वाले पवन भड़ाना का शव उनके घर से मिला. परिजनों ने फंदे से उतार कर उन्हें नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

विंध्याचल तिवारी ने कहा कि पवन पर लोगों के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप है. बिल्डर ने लोगों करोड़ों रुपए ले रखे थे और उन्हें फ्लैट नहीं दिया था. जमानत पर छूटने के बाद वह फिलहाल सेक्टर 93 स्थित सोसाइटी में रह रहे थे. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है. फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत इकट्ठा करने में जुटी है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक बिल्डर ने आत्महत्या कर ली. ड्रीमलैंड प्रमोटर एंड कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पवन भड़ाना का शव सेक्टर 93 स्थित उनके आवास से मिला. बताया जा रहा है कि बिल्डर के खिलाफ विभिन्न थानों में कई FIR दर्ज हैं. कुछ समय पहले ही बिल्डर जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आए थे और कई दिनों से मानसिक तनाव में थे. उनके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर 93 स्थित पार्श्व नाथ सोसाइटी में रहने वाले पवन भड़ाना का शव उनके घर से मिला. परिजनों ने फंदे से उतार कर उन्हें नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

विंध्याचल तिवारी ने कहा कि पवन पर लोगों के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप है. बिल्डर ने लोगों करोड़ों रुपए ले रखे थे और उन्हें फ्लैट नहीं दिया था. जमानत पर छूटने के बाद वह फिलहाल सेक्टर 93 स्थित सोसाइटी में रह रहे थे. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है. फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत इकट्ठा करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.