ETV Bharat / state

डॉ. रामलाल मारकंडा ने आजाद चुनाव लड़ने का किया ऐलान, पूर्व मंत्री को मनाने में जुटी भाजपा - Himachal By Election 2024 - HIMACHAL BY ELECTION 2024

Himachal By Election 2024: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लाहौल-स्पीति से कांग्रेस निलंबित पूर्व विधायक रवि ठाकुर को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. जिससे नाराज हो कर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

Dr. Ramlal Markanda announced to contest independent election in Lahaul Spiti
Dr. Ramlal Markanda announced to contest independent election in Lahaul Spiti
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 7:15 AM IST

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस व भाजपा अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही है. दोनों दलों ने गांव-गांव जाकर कई जगह पर चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया है. ऐसे में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी उपचुनाव हो रहे हैं. यहां पर भाजपा ने कांग्रेस से निलंबित किए गए पूर्व विधायक रवि ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा के ही नेता पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा इससे नाराज होकर अब आजाद चुनावी मैदान में उतरने का फैसला ले चुके हैं.

27 अप्रैल से शुरू करेंगे चुनावी प्रचार

27 अप्रैल को पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा लाहौल पहुंचेंगे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. 27 अप्रैल के बाद डॉक्टर रामलाल मारकंडा भी अब चुनावी प्रचार में जुट जाएंगे. अब देखना यह होगा कि भाजपा क्या पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा को मनाने में कामयाब होती है या फिर रामलाल मारकंडा के चुनावी मैदान में उतरने से भाजपा को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.

4 बार भाजपा की टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव

डॉ. रामलाल मारकंडा ने अपना पहला चुनाव 1998 में हिमाचल विकास कांग्रेस से लड़ा था और वह पहली बार ही चुनाव जीत कर मंत्री भी बन गए थे. इसके बाद बाद 2007 में उन्होंने भाजपा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उसके बाद 2012 में वह फिर से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे और इस बार चुनाव हार गए. 2017 में उन्होंने दोबारा भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ा और जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. उसके बाद 2022 में हुए चुनाव में डॉ. रामलाल मारकंडा हार गए और कांग्रेस से रवि ठाकुर जीत गए, लेकिन कांग्रेस से बागी और निलंबित होने के बाद रवि ठाकुर भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ने लाहौल-स्पीति उपचुनाव में रवि ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. लाहौल में बदले समीकरण को लेकर अब डॉ. रामलाल मारकंडा ने आजाद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर मंडी के भक्षक हैं, दोगली राजनीति करके दबा रहे लोगों की आवाज: विक्रमादित्य सिंह

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान, 88 सीटों पर 1202 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

भाजपा खेमे में मची हलचल

वहीं, अब कांग्रेस के बागियों को भाजपा की टिकट देने के बाद लाहौल-स्पीति की राजनीतिक समीकरण में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है. कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने अचानक निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उनके इस ऐलान से भाजपा खेमे में भी हलचल देखी जा रही है. इससे पहले मारकंडा कांग्रेस से भी टिकट का दावा कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस में टिकट आबंटन को लेकर हो रही देरी के चलते अब उन्होंने निर्दलीय चुनावी रण में उतरने का ऐलान किया है.

डॉ. रामलाल मारकंडा को मनाने की कोशिश

पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि डॉ. रामलाल मारकंडा भाजपा में काफी समय तक रहे हैं और ऐसे में पार्टी के नेताओं द्वारा उनसे बातचीत की जा रही है. जल्द ही उन्हें मना लिया जाएगा और भाजपा का प्रत्याशी लाहौल स्पीति से जीतकर हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में पहुंचेगा.

ये भी पढे़ं: कांग्रेस राज में आपकी संपत्ति आपकी संतान को नहीं मिलेगी, वो इसे अपने वोट बैंक वालों को बांट देंगे: अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, मुकेश अग्निहोत्री ने इलेक्शन नहीं लड़ने की बताई वजह

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस व भाजपा अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही है. दोनों दलों ने गांव-गांव जाकर कई जगह पर चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया है. ऐसे में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी उपचुनाव हो रहे हैं. यहां पर भाजपा ने कांग्रेस से निलंबित किए गए पूर्व विधायक रवि ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा के ही नेता पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा इससे नाराज होकर अब आजाद चुनावी मैदान में उतरने का फैसला ले चुके हैं.

27 अप्रैल से शुरू करेंगे चुनावी प्रचार

27 अप्रैल को पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा लाहौल पहुंचेंगे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. 27 अप्रैल के बाद डॉक्टर रामलाल मारकंडा भी अब चुनावी प्रचार में जुट जाएंगे. अब देखना यह होगा कि भाजपा क्या पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा को मनाने में कामयाब होती है या फिर रामलाल मारकंडा के चुनावी मैदान में उतरने से भाजपा को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.

4 बार भाजपा की टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव

डॉ. रामलाल मारकंडा ने अपना पहला चुनाव 1998 में हिमाचल विकास कांग्रेस से लड़ा था और वह पहली बार ही चुनाव जीत कर मंत्री भी बन गए थे. इसके बाद बाद 2007 में उन्होंने भाजपा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उसके बाद 2012 में वह फिर से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे और इस बार चुनाव हार गए. 2017 में उन्होंने दोबारा भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ा और जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. उसके बाद 2022 में हुए चुनाव में डॉ. रामलाल मारकंडा हार गए और कांग्रेस से रवि ठाकुर जीत गए, लेकिन कांग्रेस से बागी और निलंबित होने के बाद रवि ठाकुर भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ने लाहौल-स्पीति उपचुनाव में रवि ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. लाहौल में बदले समीकरण को लेकर अब डॉ. रामलाल मारकंडा ने आजाद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर मंडी के भक्षक हैं, दोगली राजनीति करके दबा रहे लोगों की आवाज: विक्रमादित्य सिंह

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान, 88 सीटों पर 1202 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

भाजपा खेमे में मची हलचल

वहीं, अब कांग्रेस के बागियों को भाजपा की टिकट देने के बाद लाहौल-स्पीति की राजनीतिक समीकरण में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है. कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने अचानक निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उनके इस ऐलान से भाजपा खेमे में भी हलचल देखी जा रही है. इससे पहले मारकंडा कांग्रेस से भी टिकट का दावा कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस में टिकट आबंटन को लेकर हो रही देरी के चलते अब उन्होंने निर्दलीय चुनावी रण में उतरने का ऐलान किया है.

डॉ. रामलाल मारकंडा को मनाने की कोशिश

पूर्व मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि डॉ. रामलाल मारकंडा भाजपा में काफी समय तक रहे हैं और ऐसे में पार्टी के नेताओं द्वारा उनसे बातचीत की जा रही है. जल्द ही उन्हें मना लिया जाएगा और भाजपा का प्रत्याशी लाहौल स्पीति से जीतकर हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में पहुंचेगा.

ये भी पढे़ं: कांग्रेस राज में आपकी संपत्ति आपकी संतान को नहीं मिलेगी, वो इसे अपने वोट बैंक वालों को बांट देंगे: अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, मुकेश अग्निहोत्री ने इलेक्शन नहीं लड़ने की बताई वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.