सहरसा: शुक्रवार 8 नवंबर को छठ पूजा का समापन हो गया. छठ पूजा के कई गीतों में बेटियों की कामना की गई है. एक गीत है - 'पांच पुत्तर, अन्न-धन लक्ष्मी, धियवा (बेटी) मंगबो जरूर'. यानी बेटे और धन-धान्य की कामना तो की गई है, लेकिन उसमें यह बात भी है कि छठ माता से बेटी जरूर मांगना है. एक और गीत है 'रुनकी-झुनकी बेटी मांगिला, पढ़ल पंडितवा दामाद, हे छठी मइया'. इस गीत में रुनकी-झुनकी का मतलब स्वस्थ और घर-आंगन में दौड़ने वाली बेटी है. बिहार के सहरसा में इसी छठ पर्व के दौरान एक 20 वर्षीय युवती कथित रूप से दहेज की बलि चढ़ गयी.
क्या है घटनाः सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र की घटना है. मृत महिला का मायका भी महिषी थाना क्षेत्र में ही पड़ता है. दो साल पूर्व 2022 में उसकी शादी हुई थी. मृत महिला को 11 महीने का एक बच्चा है. मृत महिला के भाई ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसकी बहन के साथ अक्सर मारपीट की जा रही थी. शुक्रवार की सुबह जब छठ घाट से लौट कर घर आये तो बहन के पड़ोस में रहनेवालों ने फोन कर घटना की जानकारी दी.
ससुरालवाले फरारः घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ लोगों के साथ अपनी बहन के घर पहुंचा तो देखा कि वह मृत पड़ी थी. उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस जब तक पहुंची तब तक युवती के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. युवती के भाई ने आशंका जतायी कि गुरुवार की रात ही उनलोगों ने फांसी से लटकाकर बहन की हत्या कर दी थी. युवती के परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है. पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है.
"फांसी लगाने से एक महिला की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी."- अमरनाथ कुमार, महिषी थाना अध्य्क्ष
इसे भी पढ़ेंः घर में घुसकर एक भाई को पीट-पीटकर मार डाला, दूसरे की हालत गंभीर