ETV Bharat / state

जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण, सांसद रामचंद्र बोहरा ने रेल मंत्री का जताया आभार

Jaipur Sawai Madhopur Railway Line, राजस्थान के लिए अच्छी खबर सामने आई है. 1268.57 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण होगा. इसके लिए सांसद रामचंद्र बोहरा ने रेल मंत्री का आभार जताया है.

MP Ramcharan Bohra
जयपुर सवाई माधोपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 7:37 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 1268.57 करोड़ की लागत से जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण होगा. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया है.

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन के 152.77 किलोमीटर लंबे मार्ग के दोहरीकरण कार्य के लिए 1268.57 करोड़ रुपए स्वीकृत किए. सांसद बोहरा लंबे समय से जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण किए जाने की मांग उठा रहे थे. सांसद बोहरा ने संसद के पटल पर भी जयपुर-सवाई माधोपुर लाइन के दोहरीकरण की मांग रखी थी. आज उनके प्रयास सफल हुए.

पढ़ें : बाड़मेर से अयोध्याधाम के लिए "आस्था स्पेशल ट्रेन" रवाना, राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

सांसद बोहरा ने कहा कि इस मार्ग के दोहरीकरण होने से लाइन क्षमता में बढ़ोतरी होगी. अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा, साथ ही ट्रेनों की गति में भी वृद्धि होगी. इस मार्ग में आने वाले रणथम्भोर वन्य अभ्यारण, चौथ का बरवाड़ा और शिवाड़ में स्थित धार्मिक स्थल और वनस्थली में शैक्षणिक संस्थानों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. दोहरीकरण से क्षेत्र में पर्यटन, धार्मिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. इस दौरान सांसद बोहरा ने संसदीय क्षेत्र जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा में स्थित दादी का फाटक पर आरयूबी अपग्रेड करने और नाड़ी का फाटक पर आरयूबी निर्माण करने की भी मांग की.

Amit shah and Ramcharan Bohra
गृह मंत्री अमित शाह से मिले रामचरण बोहरा

गृह मंत्री अमित शाह से मिले रामचरण बोहरा : जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने दिल्ली में देश के गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सांसद बोहरा ने गृह मंत्री से विभिन्न महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की.

जयपुर. राजस्थान में 1268.57 करोड़ की लागत से जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण होगा. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया है.

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन के 152.77 किलोमीटर लंबे मार्ग के दोहरीकरण कार्य के लिए 1268.57 करोड़ रुपए स्वीकृत किए. सांसद बोहरा लंबे समय से जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण किए जाने की मांग उठा रहे थे. सांसद बोहरा ने संसद के पटल पर भी जयपुर-सवाई माधोपुर लाइन के दोहरीकरण की मांग रखी थी. आज उनके प्रयास सफल हुए.

पढ़ें : बाड़मेर से अयोध्याधाम के लिए "आस्था स्पेशल ट्रेन" रवाना, राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

सांसद बोहरा ने कहा कि इस मार्ग के दोहरीकरण होने से लाइन क्षमता में बढ़ोतरी होगी. अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा, साथ ही ट्रेनों की गति में भी वृद्धि होगी. इस मार्ग में आने वाले रणथम्भोर वन्य अभ्यारण, चौथ का बरवाड़ा और शिवाड़ में स्थित धार्मिक स्थल और वनस्थली में शैक्षणिक संस्थानों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. दोहरीकरण से क्षेत्र में पर्यटन, धार्मिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. इस दौरान सांसद बोहरा ने संसदीय क्षेत्र जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा में स्थित दादी का फाटक पर आरयूबी अपग्रेड करने और नाड़ी का फाटक पर आरयूबी निर्माण करने की भी मांग की.

Amit shah and Ramcharan Bohra
गृह मंत्री अमित शाह से मिले रामचरण बोहरा

गृह मंत्री अमित शाह से मिले रामचरण बोहरा : जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने दिल्ली में देश के गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सांसद बोहरा ने गृह मंत्री से विभिन्न महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.