सिवानः बिहार के सिवान में डबल मर्डर से पुलिस हैरान है. एक घर से दो लोगों का शव बरामद के बाद एफएसल की टीम छानबीन कर रही है. घटना जिले के मखदूम सराय लहरा टोली की है. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी कलामुद्दीन मियां का पुत्र सैयद अली और पुरानी किला पोखरा निवासी निजामुद्दीन मियां का पुत्र फकीरा के रूप में हुई है.
एफएसएल की टीम पहुंचीः दोनों मृतक का शव मखदूम सराय लहरा टोली में स्थित अनवर अली के घर से मिला है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर एफएसएल की टीम से जांच करा रही है. घटना का कारण जो बताया जा रहा है, उसपर विश्वास नहीं हो रहा. बुधवार की रात कुछ ऐसा हुआ, जिसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.
आज दिनांक 14.12.2024 को सराय थाना अंतर्गत मखदूम सराय लहेरा टोली अनवर अली के घर में 02 व्यक्ति की हत्या होने की सूचना मिली। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सराय थाना पुलिस लहेरा टोली पहुंची। (1/4)
— SIWAN POLICE (@sp_siwan) December 14, 2024
12 बजे रात में क्या हुआ? घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अनवर अली के घर मे अचानक बीती रात 12 बजे दो व्यक्ति हथियार से लैस होकर घुस गए, और घर वालों पर हथियार तानते हुए रंगदारी की मांग करने लगे. अनवर अली के घर वालों ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर गुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए.
दो लोगों की हो गयी मौतः जैसे ही लोगों को पता चला कि घर में बदमाश घुस गए हैं, लाठी डंडे से लैश होकर पहुंचे. दोनो अपराधियों को लाठी, रॉड और डंडे से पिटाई करने लगे. इतनी पिटाई की, जिससे दोनों की घर में ही मौत हो गयी. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन की और घर के लोगों से पूछताछ की.
छानबीन कर रही पुलिसः हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है. हत्या का कारण रंगादारी है या कोई और कारण, इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. इस मामले में सिवान पुलिस ने सोशल मीडिया के घटना की जानकारी दी है. पुलिस अनवर अली के बयान पर छानबीन कर रही है. पुलिस ने कहा अनवर अली के मुताबिक उसके घर में बदमाश घुसे थे.
यह भी पढ़ेंः 'Hello..आपकी बेटी मर गयी है', मायके वाले पहुंचे तो इस हालत में मिली लाश